मिरर मीडिया: उत्तर प्रदेश के बलिया में फेफना थाना क्षेत्र हुई पत्रकार की हत्या पर सीएम योगी ने शोक जताया हैl उन्होंने पीड़ित परिजनों को 10 लाख रुपये की मदद देने का ऐलान किया है और वहीँ अभियुक्तों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई के आदेश दिए हैंl
बता दें कि, यूपी के बलिया में फेफना थाना क्षेत्र में पत्रकार रतन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गईl वे इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार थेl सोमवार रात को फेफना कस्बे में आपसी रंजीश और जमीन विवाद में पत्रकार रतन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गईl वहीँ इस मामले में पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया हैl आगे की कार्रवाई जारी हैl पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ ने बताया कि झगड़े के दौरान पट्टीदारों ने पत्रकार रतन सिंह को गोली मारीl पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई हैl आशंका जताई जा रही है कि, संपत्ति विवाद में इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया हैl
उधर,वारदात के बाद लोगों ने फेफना-रसड़ा मार्ग को जाम कर दिया। लोग आरोपियों की गिरफ्तारी और एसओ फेफना शशिमौली पांडेय को बर्खास्त करने की मांग करने लगे। वहीँ रतन सिंह की हत्या के बाद इंसाफ के लिए परिवारवालों ने मांग रखी कि फेफना के थानाध्यक्ष को सस्पेंड किया जाए और जल्द से जल्द रतन सिंह के हत्यारों को पकड़ा जाएl इस दौरान फेफना थानाध्यक्ष शशिमौली पांडेय को एसपी देवेंद्र नाथ ने निलंबित कर दिया हैl
बता दें कि, रतन सिंह सोमवार को पूरे दिन जिला मुख्यालय बलिया में रहने के बाद शाम को गांव चले गए। यहां गांव में ही किसी के यहां बैठने के बाद पैदल घर जा रहे थे, तभी घर कुछ लोगों ने उन पर फायरिंग कर दी। ग्रामीणों के अनुसार, जान बचाने के लिए रतन ग्राम प्रधान में घर में घुस गए लेकिन हमलावरों ने पीछा नहीं छोड़ा और एक-एक कर तीन गोलियां दाग दीं। इससे रतन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
इस मामले में सियासत भी शुरू हो गई हैl कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर प्रदेश की कानून-व्यवस्था को लेकर हमला बोलाl प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सरकार की स्पीड बताते हैं और अपराध का मीटर उससे दोगुनी स्पीड से भागने लगता हैl कांग्रेस नेता ने यूपी सरकार पर आपराधिक घटनाओं पर पर्दा डालने का भी आरोप लगाया हैl उन्होंने कहा कि यूपी सरकार बार-बार अपराध की घटनाओं पर पर्दा डालती है, मगर अपराध चिंघाड़ते हुए प्रदेश की सड़कों पर तांडव कर रहा हैl