मिरर मीडिया:उत्तर प्रदेश के आगरा में बस हाईजैक करने का मुख्य आरोपी प्रदीप गुप्ता को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद पकड़ लिया है। पुलिस और बस हाईजैक करने वाले बदमाशों के बीच गुरुवार तड़के मुठभेड़ हो गई। बताया जा रहा है कि, थाना फतेहाबाद क्षेत्र में चेकिंग के दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है, जबकि एक बदमाश मौके से फरार हो गया।
पुलिस के मुताबिक, घायल बदमाश का नाम प्रदीप गुप्ता बताया जा रहा हैl उसका नाम बस हाईजैक के मामले में सामने आ रहा थाl पुलिस ने घायल प्रदीप गुप्ता को अस्पताल में भर्ती कराया हैl वहीँ पुलिस के आला अधिकारी और क्राइम ब्रांच की टीम बदमाश से पूछताछ में जुटी हैl साथ ही बाकी बदमाशों की तलाश अभियान जारी हैlबता दें कि, कल सुबह 3 बजे गुरुग्राम से झांसी के मऊरानीपुर, छतरपुर, पन्ना के लिए 34 यात्रियों को लेकर एक प्राइवेट बस निकली थीl बस जैसे ही आगरा के दक्षिणी बाईपास के आगे पहुंची, तभी बस को कुछ लोगों ने ओवरटेक किया और बताया कि गाड़ी पर फाइनेंस है और किश्त समय से नहीं दिया जा रहा हैl वे बस पर चढ़े और चालक एवं कंडक्टर को जबरन नीचे उतार दिया। उन्होंने यात्रियों से कहा कि वे चिल्लायें नहीं। साथ ही आश्वासन दिया कि यात्रियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया जाएगा। बाद में चार लोग बस पर सवार हुएl इसके बाद उन लोगो ने कहा हम बस को ले जा रहे हैंl
इससे पहले बुधवार देर शाम पुलिस ने बस को अगवा किये जाने के बाद इटावा जिले के बलराय थाना क्षेत्र के एक ढाबे के पीछे से अगवा खाली बस को बरामद किया गया। इस घटना ने पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दी थीl इस पूरी घटना का मास्टमाइंड आगरा ग्रामीण इलाके के रहने वाले प्रदीप गुप्ता निकलाl इस पूरे केस में एक नया एंगल सामने आया, पूरा मामला पैसों के लेनदेन को लेकर बताया जा रहा हैlपुलिस की एक स्पेशल टीम प्रदीप को इलाज के लिए ले गई है और उससे पूछताछ कर रही है। वहीं, फरार यतेंद्र की तलाश में लगातार कॉम्बिंग की जा रही है। खुद एसएसपी बबलू कुमार मौके पर मौजूद हैं। एसएसपी के मुताबिक प्रदीप गुप्ता से पूछताछ की जा रही है और उसके अन्य साथियों को गिरफ्तार करने का प्रयास जारी है।