[su_box title=”घर तक सामान पहुंचाने के लिए रेलवे, भारतीय डाक की सेवाओं के इस्तेमाल पर कर रही है विचार” style=”glass” box_color=”#0227fc” title_color=”#fafafd” radius=”0″][su_button url=”www.mirrormedianews.com” target=”blank” style=”3d” background=”#fd2e13″ color=”#f8f6f6″ radius=”0″ icon_color=”#171414″ text_shadow=”7px 38px 22px #f92c2c”]मिरर मीडिया[/su_button] : बहुत जल्द ही रेलवे आपके घर तक होम डिलीवरी करने की तैयारी में हैl दरअसल रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष वी के यादव ने घोषणा करते हुए जानकारी दी कि कोरोना काल में लोगों को घर तक सामान की होम डिलीवरी करने के लिए भारतीय रेलवे जल्द ही भारतीय डाक की सेवाओं को यादव ने कहा कि देश भर में घर तक सामान पहुंचाने के लिए रेलवे, भारतीय डाक की सेवाओं के इस्तेमाल पर विचार कर रहा हैl[/su_box]
इसे भी पढ़े…
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”2″ tax_operator=”NOT IN” offset=”1″ order=”desc” ignore_sticky_posts=”yes”]
[su_box title=”रेलवे घर तक सामान पहुंचाने के लिए एक छोर से दूसरे छोर तक लंबी दूरी के लिए कर सकती है” style=”glass” box_color=”#0227fc” title_color=”#fafafd” radius=”0″][su_dropcap style=”flat” size=”2″]वी[/su_dropcap] के यादव ने संवाददाताओं से कहा, ‘इस घर से घर तक सामान पहुंचाने की सेवा हैl मध्य रेलवे ने पायलट परियोजना की थी और अब हम इसे पूरे देश में शुरू करना चाहते हैंl हम इसे डाक सेवा के सहयोग से करना चाहते हैंl वह कम दूरी तक यह कार्य करते हैं, रेलवे इसे एक छोर से दूसरे छोर तक लंबी दूरी के लिए कर सकती हैl गौरतलब है कि मध्य रेलवे और भारतीय डाक की संयुक्त सेवा ‘भारतीय डाक रेलवे पार्सल सेवा’ का इस्तेमाल लॉकडाउन के दौरान दो वेंटिलेटर को नागपुर से मुंबई भेजने के लिए किया गया थाl घर से घर तक सामान पहुंचाने की इस सेवा में चौबीस घंटे लगे थेl[/su_box]