बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में बंद दो बड़े नेता सहित 54 लोग कोरोना पॉजिटिव.

0

मिरर मीडिया रांची:झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. इस बीच राज्य की जेलों में भी कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार होटवार में बंद दो बड़े नेता सहित 54 कोरोना पॉजिटिव मरीज की पहचान हुई है. 54 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में 40 कैदी और 14 जेल के स्टाफ हैं. इसकी पुष्टी खुद स्वास्थ्य सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने किया है.बताया जा रहा है कि जेल में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद जेल प्रशासन के द्वारा फोन बूथ, रसोई और निर्माण कार्य पर रोक लगा दी गयी है. इसके अलावा जेल में सामूहिक सभी कार्य भी बंद किया जा रहा है.बताया जा रहा है कि कोरोना पॉजिटिव पाये जाने वालों में राजा पीटर और एनोस एक्का का नाम भी शामिल है. लेकिन इस मामले पर किसी निजी पोर्टल से बात करते हुए जेल सुपरिटेंडेंट हामिद अख्तर ने कहा था कि, किसी भी कोरोना संक्रमित कैदी का नाम मैं नहीं बता सकता. साथ ही कहा कि 18 लोगों की कोविड-19 जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here