बिहारः चुनाव से पहले RJD को झटका, लालू के समधी चंद्रिका राय कल थामेंगे JDU का दामन

0
मिरर मीडिया: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं का दलबदल करने का सिलसिला जोर पकड़ता जा रहा हैl इसी क्रम में अब लालू प्रसाद यादव के समधी चंद्रिका राय राष्ट्रीय जनता दल छोड़कर जेडीयू में शामिल होने जा रहे हैंl चंद्रिका राय के अलावा 2 अन्य विधायक भी जेडीयू में शामिल होने जा रहे हैंl तीनों विधायक गुरुवार को जेडीयू में शामिल हो सकते हैंl चंद्रिका के साथ 2 अन्य विधायक जो जेडीयू में कल शामिल होंगे उनके नाम हैं, फराज फातमी और जयवर्धन यादवl
बता दें कि, चंद्रिका राय छपरा के परसा विधानसभा सीट से विधायक हैं और उन्होंने फरवरी में ही आरजेडी छोड़ दी थीl वो तेज प्रताप यादव के ससुर हैंl तेज प्रताप यादव और उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय के बीच रिश्ते बेहद खराब हो गए हैं और मामला तलाक लेने तक पहुंच गया हैl इसी दौरान ऐश्वर्या राय ने लालू परिवार पर प्रताड़ना का भी आरोप लगाया था जिसके बाद चंद्रिका राय ने आरजेडी छोड़ दी थीlRJD छोड़ नीतीश कुमार के साथ जा सकते ...जयवर्धन यादव पटना के पालीगंज विधानसभा सीट से विधायक हैं जबकि केवटी से आरजेडी विधायक हैंl फराज फातमी को पार्टी ने 2 दिन पहले ही निकाल दिया थाl फराज फातमी आरजेडी के पूर्व सांसद और एक वक्त लालू के करीबी रहे अशरफ अली फातमी के बेटे हैंl गुरुवार को तीनों आरजेडी एमएलए जेडीयू की सदस्यता लेंगेl

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here