मिरर मीडिया:बिहार के बांका जिले के शंभुगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार को नहर में स्नान करने गई चार सहेलियों की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गईl वहीँ स्थानीय गोताखोरों की मदद से सभी के शवों को बरामद कर लिया गया हैl सभी बच्ची कर्मा पर्व के उपलक्ष्य में गांव के समीप मंगिया बांध में स्नान करने गईं थी। इसी दौरान वे सभी गहरे पानी में चली गई और चारों की पानी में डूबने से मौत हो गईl
घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया है। मृतकों की पहचान नेहा कुमारी (12), ताप्ती कुमारी (14), निलू कुमारी (12), सविता कुमारी (10) शामिल हैं। सभी बच्चियां एक ही गांव की बताई जा रही है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी बच्चियों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया है।
बिहार के बांका जिले के शंभुगंज थाना क्षेत्र के घसवारी गांव में नगर में डूबने से चार लड़कियों की मौत हो गई। सभी लड़कियां करमा पर्व को लेकर गांव के पास ही अंगिया बांध के नहर में स्नान करने गईं थी। इसी दौरान सभी गहरे पानी में चली गईं और चारों की पानी में डूबने से मौत हो गई।