बिहार चुनाव से ठीक पहले एलजेपी और जदयू में कलह

0

[su_box title=”एलजेपी बिहार की नीतीश सरकार से समर्थन वापस ले सकती है” style=”glass” box_color=”#231401″ title_color=”#94f419″ radius=”0″][/su_box]
[su_button url=”www.mirrormedianews.com” target=”blank” style=”3d” background=”#fd2e13″ color=”#f8f6f6″ radius=”0″ icon_color=”#171414″ text_shadow=”7px 38px 22px #f3482e”]MIRROR MEDIA :[/su_button] बिहार में गठबंधन की सरकार में आतंरिक कलह वाली हलचल ठीक चुनाव के पहले दिखने लगी है। हालांकि इसमें बीजेपी शामिल नहीं है। सूत्रों कि माने तो जदयू और एलजेपी के रिश्तों में कड़वाहट अब बाहर दिखने लगी है। और ये बातें भी सामने आ रही है कि एलजेपी बिहार की नीतीश सरकार से समर्थन वापस ले सकती है।

दरअसल ललन सिंह की तरफ से चिराग पासवान को कालिदास बताया जाना एलजेपी को नागवार गुजरा है। पार्टी के सभी जिलाध्यक्षों से लेकर सभी पदाधिकारियों की तरफ से इस बयान का खुलकर विरोध किया जा रहा है। एलजेपी सूत्रों का कहना है कि ललन सिंह ने प्रधानमंत्री का अपमान किया है, जिसे वो बर्दाश्त नहीं करेगी।
[su_box title=”जेडीयू सांसद के बयान को प्रधानमंत्री का अपमान बता रही है एलजेपी” style=”glass” box_color=”#231401″ title_color=”#94f419″ radius=”0″][/su_box]
एलजेपी जेडीयू सांसद के बयान को प्रधानमंत्री का अपमान बता रही है। वहीं सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री के ट्वीट को एलजेपी पार्टी के ट्वीटर हैंडल से रीट्वीट किया गया था, न कि चिराग पासवान ने ट्वीट किया था। बावजूद इसके जेडीयू सांसद ललन सिंह ने चिराग पासवान पर हमला बोला था।

गौरतलब है कि इस वक्त बिहार विधानसभा में एलजेपी के 2 विधायक हैं। एलजेपी बिहार सरकार से अपना समर्थन वापस ले सकती है। ये अलग बात है कि 2 विधायकों वाली एलजेपी के समर्थन वापसी से इस वक्त कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है।

एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान पार्टी दफ्तर में झंडोत्तोलन करने के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ उन्होंने आपात बैठक बुलाई है। जानकारी के अनुसार सुबह 10 बजे इस बैठक में राज्य के मौजूदा राजनीतिक हालात और जेडीयू के साथ रिश्तों पर चर्चा की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here