[su_note note_color=”#080708″ text_color=”#a0fb60″ radius=”0″]बिहार विधानसभा चुनाव-सीट शेयरिंग को लेकर बात अंतिम पड़ाव तक-जाने फ़ॉर्मूले को[/su_note]
[su_button url=”www.mirrormedianews.com” target=”blank” style=”3d” background=”#f03b33″ color=”#ffffff” radius=”0″ icon_color=”#171414″ text_shadow=”7px 38px 22px #f92c2c”]मिरर मीडिया[/su_button] : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर NDA की बिगुल बज चुकी हैl सीट शेयरिंग को लेकर खींचातानी अब अंतिम रूप पर आ गई हैl जानकारी के अनुसार 110, 100 और 33 के फॉर्मूले पर बात आगे बढ़ी हैl हालांकि एक बार LJP के चिराग पासवान की 42 सीटों पर दावेदारी कर टेंशन जरुर बढ़ा दी थी पर सूत्रों की माने तो सहमती बन गई है और इस फॉर्मूले के तहत सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल युनाइटेड (JDU) 110 सीटों पर, भारतीय जनता पार्टी 100 सीट और लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) 33 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार सकती हैl
[su_service title=”इसे भी पढ़े….” icon=”https://mirrormedianews.com/wp-content/uploads/2020/07/512MM.png” icon_color=”#23f5e0″ size=”26″][/su_service]
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”2″ tax_operator=”AND” offset=”2″ order=”desc” orderby=”modified” ignore_sticky_posts=”yes”]
हालांकि फिलहाल ये बाते तो अभी अनौपचारिक तौर पर है फिर भी रिपोर्ट के मुताबिक एनडीए की बातचीत पूरी होने के साथ ही तीनों पार्टियों की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसका औपचारिक ऐलान कर सकती हैl गौरतलब है कि पिछले कई चुनाव में भी जदयू लीडरशिप करते हुए ज्यादा सीट पर चुनाव लड़ी जबकि बीजेपी उससे कम रहीl अब देखना ये है कि इसकी औपचारिक ऐलान कब होगा और वाकई सीट शेयरिंग से NDA के सभी घटक दल खुश हैंl