बीआईटी सिंदरी संस्थान में सत्र 2020 के एमटेक छात्रों के लिए चल रहे इन्डक्शन कार्यक्रम का चौथा दिन सम्पन्न।

0

बीआईटी सिंदरी संस्थान में सत्र 2020 के एमटेक छात्रों के लिए चल रहे इन्डक्शन कार्यक्रम का चौथे दिन संस्थान के पुर्ववर्ती छात्र व संख्यासुत्र के फाउंडर व सीटीओ एवम् जेएनसीएयस रिसर्च बैगलोर में एसोसिएट प्रोफेसर ने ड्रिक गणित वर्ल्ड ऑफ इक्वेशन एण्ड कम्प्युटेशन विषय पर परिचर्चा की। हम आसपास गैस प्रवाह व दृव्य प्रवाह को देखते हैं और इसके कुछ डाटा के माध्यम से इसके अन्य प्रभावित प्रवाह को प्रिडिक्त कर सकते हैं और इसका अनुप्रयोग आटोमोटिव, एविऐशन आदि मे बहुताय हो भी रहा है। इसको कम्प्युटेशनल फ्ल्युड डायनामिक्स के माध्यम से किया जाता है। इसमें न्युटन, बोल्टजमैन, मैकसवेल, आयलर, नेवियर, स्टोक्स के नियमों के साथ लैटिक्स बोल्टजमैन मेथेड से किया जा रहा है।
संख्या सुत्र लैब ने फिलापिसी प्वाइंट ऑफ व्यु से कार्य किया। उदाहरण बक्षाशली मनुस्क्रिप्ट के भाग जिसमें पुरातन समयें भारतीय स्कावयर रूट निकालते थे और शुन्य को डाकुमेन्टेड करते थे उससे प्रेरणा ली। वर्तमान मे भी इसी माडर्न इन्टरपिटेशन किया गया है। किन्तु इतना प्रचुर ज्ञान होने के बाद भी गिलेलियन विज्ञान पिसा मे आयी भारत में नही। बस इन्टेशिव स्टडीज का सेन्स उत्पन्न करना होगा। सीएफडी मार्केट सबसे ग्रोइंग मे से एक है । इसी के माध्यम से ही अब लगभग सभी जगह जंहा भी इवन माइक्रो लेवल मे भी प्रवाह है वंहा का इन्टरपीटेशन कर सकते हैं। और परफेक्ट होकर अपना स्टार्ट अप भी शुरू कर सकते हैं। पेटा स्केल में भी फ्लुड का सिमुलेशन किया जा रहा है। ताकि हाईक्वालिटी इमेज जनरेशन में इसकी क्षमता व गुणवत्ता उच्च की जा सके।
अन्त मे वक्ता नें छात्रों की शंकाओं को भी समाधानित किया। स्वागत संयोजक डा अरविन्द सिंह ने किया। कार्यक्रम संचालन व धन्यवाद ज्ञापन संयोजक डा स्वाती मोदी ने किया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here