[su_box title=”पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस की वजह से 886 लोगों की गई जान” style=”glass” box_color=”#fa4936″ title_color=”#0f0d0c” radius=”0″][/su_box]
[su_button url=”www.mirrormedianews.com” target=”blank” style=”3d” background=”#fd2e13″ color=”#f8f6f6″ radius=”0″ icon_color=”#171414″ text_shadow=”42px 38px 22px #f3482e”]MIRROR MEDIA[/su_button]: बेकाबू कोरोना अब देश में इस कदर तेजी से फ़ैल रहा है कि एक बार फिर पिछले सारे रिकॉर्ड को तोड़ते हुए पिछले एक दिन में 62 हजार से ज्यादा यानि 62538 नए केस सामने आए हैl एक दिन में अब तक का ये सबसे बड़ी कोरोना की संख्या हैl इसी के साथ फिर देशभर में कोरोना ने नया रिकॉर्ड कायम किया हैl इसी के साथ अब देशभर में कोरोना वायरस के कुल मामलों का आंकड़ा बढ़कर 20,27,074 हो गया है। इसके अलावा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस की वजह से 886 लोगों की जान गई है और अबतक देशभर में यह वायरस 41585 लोगों को मौत की नींद सुला चुका है।
[su_box title=”पिछले एक दिन में कुल 49769 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैंl” style=”glass” box_color=”#121211″ title_color=”#4ffaf0″ radius=”0″][/su_box]
हालांकि इसके साथ ही पिछले एक दिन में कुल 49769 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैंl जबकि अबतक देशभर में कुल 13,78,105 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं। देश में अब कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों का आंकड़ा 6,07,384 है। गौरतलब है कि कोरोना की जाँच प्रक्रिया में भी लगातार तेजी लाइ जा रही हैl ICMR के अनुसार अबतक देश में कुल 2.27 करोड़ से ज्यादा टेस्ट हो चुके हैं, गुरुवार को देशभर में कुल 5,74,783 टेस्ट किए गए हैं।
इसे भी पढ़े….
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”2″ tax_operator=”NOT IN” order=”desc” ignore_sticky_posts=”yes”]
[su_note note_color=”#d6ff66″ radius=”5″]FOR LATEST NEWS AND CONNECTING WITH MIRROR MEDIA DOWNLOAD APPP AND GIVE 5 STAR RATING. THANK YOU https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mirror.media.news[/su_note]