जमशेदपुर : प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम पीएमईजीपी अंतर्गत वर्ष 2020-21 के प्रगति के लिए बुधवार को उपायुक्त सरायकेला खरसावां इक़बाल आलम अंसारी की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में महाप्रबंधक द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए भारत सरकार के संशोधन दिशा निर्देश के बारे में संक्षिप्त रूप से सभी सदस्यों को जानकारी दी गई।
संशोधित दिशा निर्देश
1.जिला स्तरीय कार्य दल समिति का बैठक मासिक नहीं बल्कि त्रैमासिक समीक्षा किया जाना है।
2.प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम पोर्टल पर ऑनलाइन प्राप्त आवेदनों की स्क्रूटनी पर अधिकतम 27 दिनों के अंदर संबंधित बैंकों को महाप्रबंधक जिला उद्योग को भेजना सुनिश्चित करना है।
3.ऑनलाइन प्राप्त आवेदनों को स्क्रुटनी स्कोरिंग के आधार पर किया जाना है 100 प्राप्तांक में 60 अंक प्राप्त होना अनिवार्य है,60 अंक से कम स्कोर होने पर महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र आवेदनों को निरस्त कर पुनः स्कोर बढ़ाने के लिए आवेदक को सूचित करेंगे।
4.ऑनलाइन प्राप्त आवेदनों की स्कोरिंग जांच के लिए आवेदकों को कार्यालय बुलाकर या दूरभाष द्वारा किया जाना है, कोविड-19 महामारी देखते हुए दूरभाष द्वारा ही स्कोरिंग की जांच कर संबंधित बैंकों को आवेदन ससमय भेजी जा रही है।
5.स्क्रूटनी के बाद भेजे गए आवेदनों का डिस्पोजल निपटारा 30 दिनों के अंदर बैंकों द्वारा लिया जाना है 30 दिनों से अधिक आवेदनों को लंबित नहीं रखा जाना है।
6.चालू वित्तीय वर्ष में सरायकेला खरसावां का वार्षिक भौतिक लक्ष्य 77 है जिसमें मार्जिन मनी 231 लाख रुपए आवंटित।
7.चालू वित्तीय वर्ष में आवंटित लक्ष्य 77 के विरुद्ध अभी तक 135 आवेदन पत्र विभिन्न बैंकों को ऑनलाइन भेजी जा चुकी है जिसका कुल राशि 1123.42 लाख है।
8.कुल 135 भेजे गए आवेदनों में मात्र 05 ऋण आवेदन पर ऋण स्वीकृति प्रदान की गई है, वही 130 ऋण आवेदन पत्र अभी भी विभिन्न बैंकों में लंबित है।
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत निर्धारित लक्ष्य व जिला उद्योग केंद्र द्वारा भेजे गए आवेदनों तथा अभी तक विभिन्न बैंकों द्वारा स्वीकृति भुगतान लंबित आवेदनों की स्थिति को देखते हुए उपायुक्त सरायकेला खरसावां द्वारा बैंकों के प्रति अप्रसन्नता व्यक्त की गई। उपायुक्त द्वारा अग्रणी जिला प्रबंधक बैंक ऑफ इंडिया व अन्य बैंकों से आए पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि सभी लंबित आवेदनों की प्राप्ति की तिथि 30 दिनों के अंदर सकारात्मक रूप से डिस्पोजल निपटारा करना सुनिश्चित करेंगे। इस बैठक में अग्रणी जिला प्रबंधक बैंक ऑफ इंडिया सरायकेला -खरसावां, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र चाईबासा व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।