[su_button url=”www.mirrormedianews.com” target=”blank” style=”3d” background=”#fd2e13″ color=”#f8f6f6″ radius=”0″ icon_color=”#171414″ text_shadow=”7px 38px 22px #f3482e”]MIRROR MEDIA[/su_button] : एक बैठक के लिए लखनऊ से आगरा आए उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा की तबीयत अचानक बिगड़ने की सुचना हैl बताया जा रहा है कि एक बैठक के दौरान अचानक उनकी तबियत बिगड़ी और उनकी नाक से खून आया। इसके बाद मौके पर प्रशासन ने त्वरित मेडिकल टीम बुलाई और उनका चेकअप कराया। वहीँ फिलहाल, वह ठीक बताए जा रहे हैं और आगरा से मथुरा जा रहे हैं।[su_image_carousel source=”media: 45510,45512″ limit=”3″ slides_style=”photo” align=”center” captions=”yes” autoplay=”4″ image_size=”full”]गौरतलब है कि कोरोना को लेकर वे आज सुबह ही लखनऊ से आगरा आए थे। उन्हें शाम को मथुरा होते हुए लखनऊ वापस जाना था। लेकिन, बैठक के दौरान यहां उनकी तबीयत बिगड़ गई। हालांकि उनकी तबीयत खराब होने के बाद भी उन्होंने मीटिंग बीच में नहीं छोड़ी। हालांकि, जब वह चेकअप के बाद वह बैठक से रवाना हुए, तब वह ठीक नजर आ रहे थे। वह आगरा में सर्किट हाउस में बैठक कर रहे थे। सूत्रों कि माने तो उन्होंने बैठक में कोरोना के जांच के तरीकों और डाटा फीडिंग की जानकारी ली है। इसके अलावा उन्होंने स्मार्ट सिटी के सीसीटीवी सर्विलांस सेंटर को लेकर भी अधिकारियों से जानकारी ली।
इसे भी पढ़े..
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”2″ offset=”1″ order=”desc” ignore_sticky_posts=”yes”]