बॉलीवुड अभिनेता सुशांत के पिता और बहन से मिले हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्टर

0
मिरर मीडिया: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शनिवार को दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पिता के.के. सिंह और उनकी बहन रानी सिंह से फरीदाबाद में मुलाकात कर शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी।
शनिवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री ने फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर ओ.पी. सिंह के सरकारी आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की। हरियाणा कैडर के आईपीएस अधिकारी ओ.पी. सिंह सुशांत सिंह राजपूत के जीजा हैं। मुख्यमंत्री खट्टर आज बल्लभगढ़ में एक नवनिर्मित सरकारी स्कूल की इमारत का उद्घाटन करने के लिए फरीदाबाद आए थे। हरियाणा के सीएम ने की सुशांत के ...
बता दें कि, सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने बिहार में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ मामला दर्ज कराया थाl अभिनेता सुशांत सिंह के पिता के.के. सिंह की शिकायत पर रिया चक्रवर्ती, उनके माता-पिता, उनके भाई शौविक, सैम्युअल मिरांडा, श्रुति मोदी और अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।वहीँ अपने बयान में उन्होंने रिया पर कई संगीन आरोप लगाए थेl
सीबीआई ने फिलहाल इस मामले की जांच शुरू कर दी हैl अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की कथित खुदकुशी मामले के संबंध में सीबीआई ने बिहार पुलिस से केस डायरी और संबंधित दस्तावेज हासिल कर लिए हैं। शुक्रवार को ईडी दफ्तर पर रिया चक्रवर्ती से काफी लम्बे समय तक पूछताछ हुईl वहीँ इस दौरान रिया के भाई शौविक चक्रवर्ती भी मौजूद रहेlExclusive Sushant Singh Doctor statement Record at Bandra Police ...ज्ञात हो कि, दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को मुंबई स्थित अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थीl मुंबई और बिहार पुलिस के बाद अब उनकी मौत के मामले को सीबीआई को सौंप दिया गया हैl

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here