मिरर मीडिया:बचना ऐ हसीनों फिल्म से पॉपुलर हुईं एक्ट्रेस मिनिषा लांबा की पर्सनल लाइफ इस वक्त चर्चा में हैl उन्होंने अपने पति रयान थाम से पांच साल के रिलेशन के बाद तलाक ले लिया हैl अब मिनिषा ने तलाक की खबर को कंफर्म किया है। उन्होंने बताया कि अब वे और रयान कानूनी तौर पर अलग हो चुके हैंlअक्टूबर 2018 मे खबरें आईं थी कि मिनिषा और रयान साथ में नहीं बल्कि अलग-अलग रहने का फैसला लिया है। मिनिषा ने ईटी टाइम्स को दिए इंटरव्यू में रियान से अलग होने की खबरों को कंफर्म किया है। उन्होंने कहा- अब मैं और रयान कानूनी तौर पर अलग हो चुके हैं।
मिनिषा और रयान 2013 में नाइट क्लब ट्रिलॉजी में मिले थे। 2 साल एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों 6 जुलाई 2015 को शादी के बंधन में बंध गए थे। शादी की सेरेमनी प्राइवेट थी इसमें उनके घरवाले, कुछ दोस्त और करीबी ही शामिल हुए थेl
बता दें, मिनिषा ने साल 2005 में फिल्म ‘यहां’ से बॉलिवुड में डेब्यू किया थाl डेब्यू के बाद 2007 में फिल्म, हनीमून ट्रैवल्स प्राइवेट लिमिटेड के लिए उन्हें काफी तारीफें मिलीं, इसके बाद मिनीषा ने दस कहानियां, किडनैप और बचना-ऐ-हसीनों जैसी फिल्मों में भी अच्छा काम किया हैl इसके बाद 2018 में वो टीवी सीरियल इंटरनेट वाला लव में भी दिखाई दी थींlमिनिषा ने चेन्नई में कुछ सालों तक पढा़ई करने के बाद श्रीनगर के आर्मी स्कूल में भी पढ़ाई कीl इसके बाद मिनिषा ने दिल्ली के मिरांडा हाउस कॉलेज से इंग्लिश ऑनर्स की पढ़ाई कीl कॉलेज में पढ़ाई के दौरान ही उन्हें पहली फिल्म का ऑफर मिला थाl