[su_box title=”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सुपरस्टार रजनीकांत के बाद, अब अक्षय कुमार होंगे ‘इन्टू द वाइल्ड’ का हिस्सा” style=”glass” box_color=”#fc0d02″ title_color=”#fafafd” radius=”0″][/su_box]
[su_button url=”www.mirrormedianews.com” target=”blank” style=”3d” background=”#131bfd” color=”#f8f6f6″ radius=”0″ icon_color=”#171414″ text_shadow=”7px 38px 22px #f92c2c”]MIRROR MEDIA[/su_button] : लाखों दिलों पर राज करने वाले बॉलीवुड के स्टार अक्षय कुमार जल्द ही जंगलों के खतरनाक सफर में बियर ग्रिल्स के साथ दिखने वाले हैंl जी हाँ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सुपरस्टार रजनीकांत के बाद, अब अक्षय कुमार जंगलों के सफर पर दिखाई देंगेl अक्षय जल्द ही बियर ग्रिल्स के साथ ‘इन्टू द वाइल्ड’ का हिस्सा होंगेl प्राप्त जानकारी के अनुसार आने वाले एपिसोड में अक्षय कुमार बियर ग्रिल्स के साथ दिखाई देंगे, जिसकी जानकारी खुद अक्षय कुमार ने दी हैl
इस बाबत अक्षय ने अपने एपिसोड के मोशन पोस्टर को शेयर करते हुए सोशल मीडिया अपने फैंस को इसकी जानकारी दी हैl पोस्टर शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने कैप्शन में लिखा है, “आप सोच रहे हैं मैं पागल हूंl लेकिन सिर्फ जंगल में जाने के लिए पागल हूंl #IntoTheWildWithBearGrylls.’ अक्षय कुमार का शेयर किया 20 सेकेंड का यह वीडियो काफी खतरनाक लग रहा हैl वीडियो में अक्षय कुमार और बियर ग्रिल्स कभी नदी के बीचों-बीच दिखाई दे रहे हें तो कहीं, पेड़ की छालों से लटकते नजर आ रहे हैंl[su_image_carousel source=”media: 46286″ align=”center”]
[su_box title=”भारत के जंगलों में ही की गई है इसकी शूटिंग” style=”glass” box_color=”#fc0d02″ title_color=”#fafafd” radius=”0″][/su_box]
[su_dropcap style=”light” size=”2″]सूत्रों[/su_dropcap] कि माने तो शो 11 सितंबर को 8 बजे डिस्कवरी चैनल पर दिखाया जाएगाl शो की शूटिंग की कुछ तस्वीरें जनवरी में ही सामने आई थींl बता दें अक्षय और बियर ग्रिल्स ने इस एपिसोड के लिए शूटिंग भारत के जंगलों में ही की हैl कर्नाटक के बांदीपुर टाइगर रिजर्व में अक्षय और बेयर ग्रिल्स का शूट किया गयाl