SR PRIME NEWS बोकारो : सियालजोरी थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के बूढीविनोर समीप बाँधडीह से तालगाडिया स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक पर पोल संख्या 229/TT2 एवं 229/TT3 बीच अज्ञात 52 वर्षीया महिला की शव बरामद किया हैं। इसकी सूचना सियालजोरी थाना प्रभारी को मिला तो घटना स्थल पर थाना प्रभारी रवि कुमार शर्मा एवं छोटा बाबू हरे कृष्ण सोरेन पहुचे, स्थानीय लोग एवं पंचायत के जनप्रति- निधियो से जनकारी लिए लेकिन शव का पहचान नही हो सका। अन्त में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर मार्चरी में रखा है। महिला की मौत का कारण मालगाड़ी के चपेट में आने का बताया जा रहा है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सुबह आठ बजे आद्रा रेल मंडल के टीटी लाइन में किसी अज्ञात महिला की शव पटरी में मिलने की खबर फैली। समाचार लिखे जाने तक अभी तक शव की पहचान नही हो पाया है। अगर कोई पहचानते है तो इस नम्बर पर 8651102618 सम्पर्क करें।
गौर हरि महतो
संवादाता बोकारो