बोकारो : इस्पात संयंत्र में नियोजन की मांग को लेकर आश्रित संघ ने एडीएम बिल्डिंग के समक्ष किया अर्धनग्न प्रदर्शन।

0

बोकारो : इस्पात संयंत्र में नियोजन की मांग को लेकर आश्रित संघ ने एडीएम बिल्डिंग के समक्ष किया अर्धनग्न प्रदर्शन। आश्रितों ने कहा कि 10 वर्षों से हम लोग बोकारो इस्पात संयंत्र में नियोजन को लेकर आंदोलन करते रहे हैं कई बार जिला प्रशासन के समक्ष सेल प्रबंधन से त्रिपक्षीय वार्ता हुई आश्वासन दिए गए लेकिन आज तक नियोजन के नाम पर केवल धोखा ही मिला है।

इसलिए आश्रितों के पास अब कोई रास्ता नहीं बचा है नियोजन को लेकर आश्रित परिवार अब आर-पार की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है चाहे कुछ भी हो जाए। हम अब अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे गए हैं धरने पर बैठे आश्रितों ने कहा कि इस कड़ाके की ठंड में आज हम लोग तीसरे दिन भी धरने पर बैठे हैं और हमारे पास सेल प्रबंधन की ओर से कोई भी अधिकारी या पदाधिकारी वार्ता करने नहीं पहुंचे।

हम लोग किसी दिन भिक्षा टन किसी दिन बूट पॉलिश और आज भरी ठंड में कपड़े उतार कर प्रदर्शन करने पर मजबूर हैं। इसके बाद भी अगर प्रबंधन जल्द इस पर विचार नहीं करती है तो हम लोग उग्र प्रदर्शन करने को बाध्य हो जाएंगे जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं की जाएगी इसी तरह हर दिन अलग-अलग तरीके से विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे।

बोकारो से नरेश कुमार की रिपोर्ट।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here