बोकारो : आज संध्या 4:00 बजे शहीद खुदीराम बोस चौक सेक्टर 12 मोड़ पर किसान विरोधी कृषि कानून 2020 बिजली बिल तथा एलपीजी गैस में वृद्धि के खिलाफ एआईटीयूसी,एआईडीवाईओ, एआईडीएसओ तथा एआई केकेएमएस के द्वारा प्रतिवाद सभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता कॉमरेड आर्. एस. शर्मा ने किया।
प्रतिवाद सभा में उपस्थित किसान, मजदूर, छात्र-नौजवान को ए आई यू टी सी के कामरेड मोहन चौधरी, ए आई डी वाई ओ के गीता शर्मा , ए आई डी एस ओ के संजय कुमार, ए आई एम एस एस के अनिल बाउरी एवं अधिवक्ता दीपक चटर्जी ने संबोधित किया।वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि देश का किसान बदहाली को झेलते हुए किसान विरोधी तीनों काला कानूनों एवं बिजली बिल को वापस कराने के लिए 26 नवंबर 2020 से ही सड़क पर है मौजूदा केंद्र की भाजपा सरकार ने इस आंदोलन को दमन करने के लिए अनेकों उपाय किए। मगर आंदोलनकारी बहादुरी के साथ डटे हुए हैं प्रतिवाद सभा के माध्यम से हम सभी कृषि कानून 2020 के खिलाफ राष्ट्रव्यापी किसान आंदोलन के साथ एकजुटता का इजहार करते हैं तथा सरकार से मांग करते हैं कि कृषि कानून 2020 बिजली बिल सरकार वापस ले तथा गैस सिलेंडर में वृद्धि भी वापस लें। कृषि कानून 2020 के द्वारा कृषि की मीटिंग बुलाईजोत जमीन एवं फसल पर कॉरपोरेट घरानों का एकाधिकार कायम हो जाएगा। किसान और खेत मजदूरों की आर्थिक स्थिति बदतर होगी तथा आम जनता के सामने खाद्य संकट महंगी बढ़ने से गहरा होगा।
अतः सभी लोगों से इस किसान आंदोलन को समर्थन देने का आग्रह किया गया। अंत में नारों के साथ सभा की समाप्ति की गई। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से कॉमरेड डी पी चौरसिया, कॉमरेड दुबे, कॉमरेड ए के सिंह, कामरेड एन तिग्गा, कॉमरेड शिबू राय, एन कुजूर, लालजी माझी, प्रदीप मरांडी, अशोक कुमार, मधु, विश्वरूप, अमृत आदि उपस्थित थे।