बोकारो : प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) अंतर्गत समस्याओं को सुनने के लिए चास नगर निगम द्वारा उत्क्रमित मध्य विद्यालय चीरा चास में चास नगर निगम आपके द्वार कार्यक्रम में उपायुक्त श्री राजेश सिंह, उप विकास आयुक्त श्री जयकिशोर प्रसाद, अपर नगर आयुक्त चास नगर निगम श्री शशि प्रकाश झा शामिल हुए।■ क्लीन बोकारो, ग्रीन बोकारो में अपना महत्वपूर्ण योगदान एवं सहयोग देंगे-
उपायुक्त श्री राजेश सिंह ने कहा कि छोटी छोटी समस्याएं भी महत्वपूर्ण है इसलिए इस प्रकार का कार्यक्रम का आयोजन किया जाना बेहद अहम है। बोकारो के विकास में जनता का सहयोग जिस प्रकार मिला है उसी प्रकार क्लीन बोकारो, ग्रीन बोकारो में अपना महत्वपूर्ण योगदान एवं सहयोग देंगे ऐसा मुझे विश्वास है।■ समस्या समाधान के लिए पांच जोनल कार्यालय भी बनाये गए हैं-
आज के चास नगर निगम आपके द्वार कार्यक्रम से प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के नए लाभुक का चयन करना, अंतिम क़िस्त भुगतान का समाधान, Ongoing PMAY योजना जिओ टैगिंग के अनुरूप पेमेंट समस्या का समाधान, Non Starter का कार्य प्रारंभ किया जाना, स्वच्छता संबंधी कार्य, कर वसूली संबंधी कार्य, जलापूर्ति/ चापाकल/ बोरिंग, LED लाइट संबंधी, जन्म- मृत्यु पंजीकरण, रोजगार/ NULM /PMSVNidhi/MSY/ बिल्डिंग प्लान, अन्य मामले संबंधी गतिविधियां शामिल है। समस्या समाधान के लिए पांच जोनल कार्यालय भी बनाये गए हैं। आज के कार्यक्रम से जॉब कार्ड एवं साइकिल भी वितरित किया गया।