बोकारो : छात्र सेलिब्रेशन मनाने पहुंचा था पुटकी भटिंडा फॉल, हाथ धोने के दौरान डूबा।

0

धनबाद : बोकारो के चास का रहनेवाला छात्र अजय मुखर्जी अपने साथियों के साथ सीएमए की परीक्षा पास कर सेलिब्रेशन मनाने पुटकी के भटिंडा फॉल आए थे।फॉल में हाथ धोने के दौरान अजय का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया, जिससे बाद उसके साथियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक अजय अथाह पानी की गहराई में ओझल हो गया था। घटना के बाद गोताखोरों की टीम पानी मे खोजबीन कर रही है।अजय के साथियों ने बताया कि वह रांची के डोरंडा कॉलेज में स्नातक का छात्र है, अपने 6 साथियों के साथ 2 बाइक पर सवार होकर सभी भटिंडा फॉल पहुंचे थे, दो दिन पहले अजय का जन्मदिन भी था, सीएमए की परीक्षा भी उसने हाल में ही पास की थी, साथियों के ओर से उसे पार्टी के लिए कहा जा रहा था, जिस पर वह भटिंडा फॉल में पार्टी मनाने पर राजी हुआ था, भटिंडा फॉल में वह अकेले हाथ धोने के लिए गया और उसका पैर फिसल गया, जिसके बाद वह पानी मे गिर गया, देखते ही देखते वह आखों से ओझल हो गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here