बोकारो : जेनरल अस्पताल बोकारो में ब्लड प्लाजमा थैरेपी सुविधा स्थापित करने का निर्देश- उपायुक्त।

0

बोकारो : डीएमएफटी प्रबंधकीय परिषद की बैठक उपायुक्त श्री राजेश सिंह की अध्यक्षता में गोपनीय प्रकोष्ट में की गई। डीएमएफटी प्रबंधकीय समिति द्वारा बैठक में कुल 07 बिन्दुओं पर चर्चा की गयी। उक्त बैठक में सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार पाठक की अधियाच पर कोविड-19 के रोकथाम, टेस्टिंग एवं अन्य कोविड से संबंधित सामग्रियों के क्रय पर चर्चा की गयी। जिसपर उपायुक्त श्री राजेश सिंह ने सिविल सर्जन को निदेशित किया कि सरकार के दिशा निदेशों एवं मापदंडों का अनुपालन करते हुए कोविड-19 से संबंधित सामग्रियों का क्रय किया जाय। उन्होंने सिविल सर्जन को निदेश दिया कि कोविड 19 के लिए कार्य कर रहे डाटा एंट्री ऑपरेटर के मानदेय का भुगतान शीघ्र करायें। साथ ही बोकारो जेनरल अस्पताल बोकारो में ब्लड प्लाजमा थैरेपी सुविधा स्थापित करने को लेकर सिविल सर्जन को अग्रेतर कार्यवाई हेतु निदेशित किया। उपायुक्त श्री राजेश सिंह ने कोविड 19 की रोकथाम हेतु वाहन व फ्लेक्स होल्डिंग के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त श्री जय किशोर प्रसाद, वन क्षेत्र पदाधिकारी श्री अमरेंद्र कुमार सिंह, जिला योजना पदाधिकारी श्री देवेश गौतम सहित अन्य उपस्थित थे।

बोकारो से नरेश कुमार की रिपोर्ट।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here