बोकारो के नया मोड़ स्थित वेस्टइन होटल में झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन रांची के प्रदेश अध्यक्ष राकेश पांडे के द्वारा एक प्रेस वार्ता की गई जिसमें पुलिस कर्मियों के साथ हो रही समस्याओं को देखते हुए सरकार के सामने अपनी बातों को रखते हुए मांग की गई उन्होंने कहा कि
* क्षतिपूर्ति अवकाश पूर्व के प्रकार दिया जाए
* पुलिस कर्मियों की स्वास्थ्य बीमा/ पति पूर्ति की व्यवस्था सरल की जय
* पुलिसकर्मियों को 8 घंटे ड्यूटी लागू हो
* वर्दी भत्ता एवं अन्य भत्ते केंद्र के अनुरूप मिले
* शिक्षा कोष का लाभ वरीय पदाधिकारी के प्रकार मिले जवानों को
* पुलिस कर्मियों के परिवार को घुमाने के लिए एलटीसी की सुविधा वरीय पदाधिकारी की तरह सरकार प्रदान करें
* प्रमोशन की प्रक्रिया सिपाही हवलदार के लिए जल्द से जल्द लागू हो
* पेंशन का लाभ दिया जाए
* दुर्घटना में केंद्र की तरह पैसा दिया जाए
* “अभियान हमारा छुट्टी” के सफलता पर प्रदेश अध्यक्ष महोदय के द्वारा राज्य के सभी पुलिसकर्मी सिपाही/हव0 को सहयोग के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया गया
* प्रेस वार्ता के दौरान झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन शाखा बोकारो के अध्यक्ष सुभाष कुमार , मंत्री राज कुमार मुंडा ,कोषाध्यक्ष प्रफुल्ल किंडो , उपाध्यक्ष राजेंद्र राम , राजकुमार महतो एवं जैप 4 के अध्यक्ष गुड्डू हेरेंस, मंत्री प्रदीप महतो, संयुक्त मंत्री खालिद अंसारी, निर्भय राज ,केंद्रीय सदस्य मानिक उपाध्याय प्रदेश संगठन महामंत्री मृत्युंजय कुमार उपस्थित रहे।