बोकारो : विकास मेला को लेकर उपायुक्त ने जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ कि समीक्षा बैठक।

0

बोकारो : उपायुक्त राजेश सिंह की अध्यक्षता में सरकार के एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य पर आगामी 29 दिसंबर 2020 को आयोजित होने वाले विकास मेला के सफलता पर आयोजन को लेकर आज दिनांक 24 दिसंबर 2020 को समीक्षात्मक बैठक का आयोजन समाहरणालय कक्ष में किया गया। समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि विकास मेला के दौरान सेक्टर 5 स्थित पुस्तकालय मैदान में विभिन्न विभागों के 40 स्टॉल लगाए जाएंगे इस दौरान कोविड-19 के गाइडलाइन के अनुपालन के संदर्भ में सारी तैयारियां सुनिश्चित की जानी चाहिए सभी स्थलों पर मास्क एवं सैनिटाइजर की व्यवस्था जिला नजारत शाखा द्वारा सुनिश्चित की जानी चाहिए। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर पेयजल तथा शौचालय निर्माण हेतु कार्यपालक अभियंता पेयजल स्वच्छता को निर्देश देते हुए कहा कि समय पर वैकल्पिक व्यवस्था करते हुए जल्द से जल्द शौचालय पेयजल की व्यवस्था कार्यक्रम स्थल पर सुनिश्चित कराएं। साथ ही साथ उन्होंने अपर नगर आयुक्त नगर निगम चास शशि प्रकाश झा को निर्देश दिया कि कार्यक्रम स्थल पर साफ सफाई की पूरी व्यवस्था करते हुए पानी टैंकर की भी व्यवस्था चास नगर निगम की ओर से की जानी चाहिए। उन्होंने आगामी 29 दिसंबर 2020 को विकास मेला के दौरान परिसंपत्तियों के वितरण तथा उद्घाटन के संदर्भ में अधिकारियों को निर्देश दिया कि व्यवस्थित रूप में परिसंपत्तियों का वितरण करते हुए उद्घाटन प्रक्रिया के दौरान शीलापट अनिवार्य रूप से लगाना सुनिश्चित करेंगे। उपायुक्त ने जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती को निर्देश दिया कि विकास मेले के आयोजन को लेकर जिले के आम लोगों के बीच जागरूकता फैलाने के उद्देश्य समय-समय पर प्रेस विज्ञप्ति के साथ-साथ डॉक्यूमेंट्री, बुकलेट, पत्रिका, हैंड टेंप्लेट आदि जनसंपर्क के माध्यमों का प्रकाशन शीघ्र सुनिश्चित करें। कार्यक्रम के कवरेज हेतु मीडिया बंधुओं को समय पर आमंत्रण पत्र प्रदान करते हुए उन्हें कार्यक्रम की सारी जानकारियां जिला जनसंपर्क कार्यालय के माध्यम से प्रदान की जाएगी। उपायुक्त ने अनुमंडल पदाधिकारी चास शशि प्रकाश सिंह को निर्देश दिया कि विकास मेले के सफल आयोजन हेतु विधि व्यवस्था से लेकर सभी प्रकार के कार्यक्रमों की निगरानी करते हुए लाभुकों को सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।जिला खेल पदाधिकारी को उपायुक्त ने निर्देश देते हुए कहा कि विकास मेले के शुभारंभ से पूर्व साइकिल रैली का आयोजन सुबह 08:00 बजे से किया जाना है इसकी सारी व्यवस्थाएं जिला खेल पदाधिकारी के माध्यम से सुनिश्चित की जाएगी। अतः इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक शहर तथा जिला के लोग भाग ले इसकी पूरी व्यवस्थाएं जिला खेल अधिकारी सुनिश्चित करेंगे।समीक्षात्मक बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त जय किशोर प्रसाद, अपर समाहर्ता विजय कुमार गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी चास शशि प्रकाश सिंह, सिविल सर्जन अशोक पाठक, अपर नगर आयुक्त नगर निगम चास शशि प्रकाश झा,निदेशक डीआरडीए सादात अनवर, जिला आपूर्ति पदाधिकारी रौशन कुमार साह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, जिला सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी रवि कुमार मिश्रा सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों व कर्मी उपस्थित थे।बोकारो से नरेश कुमार की रिपोर्ट।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here