बोकारो में भारत बंदी को लेकर नया मोड में उतरे बंद समर्थक। बोकारो में जेएमएम और सीपीआई सीपीएम के झंडा बैनर तले बंद समर्थक बंद कराते हुए बोकारो के नया मोड़ चौक पर देखे गए। बंद समर्थकों ने गाड़ियों को बंद कराया।
बताते चले कि किसानों के समर्थन में आज भारत बंदी है जिसे केंद्र की विपक्षी पार्टियों ने बंद का आवाहन करते हुए आज भारत बंद का ऐलान किया है उसी के मद्देनजर आज बंद समर्थक लंबी दूरियों की गाड़ियों का बंद कराते हुए देखे गए। बोकारो में बंदी को लेकर मिलाजुला असर देखने को मिल रहा है कहीं-कहीं बंद समर्थक दिख रहे हैं वही गाड़ियों का आवागमन भी जारी है।
इस दौरान बंद कराने वाले माले नेता ने कहा की एक तरफ किसान सड़क पर है इसीलिए तमाम विपक्ष पार्टी आज बंद कराने के लिए सड़कों पर उतरी है ताकि केंद्र सरकार की नींद खुल सके और किसानों के प्रति सोच बदले।