बोकारो में विकास मेला का हुआ उद्घाटन। बोकारो के सेक्टर 5 पुस्तकालय मैदान में हुआ उद्घाटन । बोकारो उपायुक्त के साथ साथ बेरमो के कांग्रेस विधायक जयमंगल सिंह ने द्वीप प्रज्वलित करके किया उद्घाटन। जिले के तमाम अधिकारी के साथ आम लोग है मौजूद। साढ़े 4 बजे तक चलेगा कार्यक्रम। लगभग करोड़ के योजनाओं का हुआ शिलान्यास, 19 करोड़ के परसंपत्ति का लाभुकों के बीच किया गया वितरण।बीजेपी के कोई विधायक संसद नहीं रहे मौजूद। चाहे बोकारो विधायक विरिंचि नारायण हो या चन्दनकियारी विधायक अमर बाउरी हो या फिर है धनबाद सांसद पी एन सिंह भी नहीं रहे मौजूद।
इस दौरान बोकारो उपयुक्त ने कहा कि सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए अब आगे काम किया जाएगा। करोड़ों रुपए का शिलान्यास और उद्घाटन आज किया गया। साथियों किसानों को लेकर के भी कई सारी योजनाओं का आज क्रियान्वयन किया गया।