बोकारो:- जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री राजेश सिंह ने विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जिला बोकारो वासियों से अपील कर कहा कि एड्स जैसी गंभीर बीमारी से बचाव के लिए जागरूकता के साथ-साथ इसके प्रति संयमित रहने की आवश्यकता है। एड्स जैसी गंभीर बीमारी को पूरी तरह से खत्म करने हेतु लोगों को सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करना होगा। भावनायें को अपने वश में रखकर विकास कार्यो में हाथ बटाना होगा। गलत तरीके से शारीरिक संबंध स्थापित ना करने की भी उपायुक्त ने अपील की है ताकि एड्स जैसे गंभीर बीमारी के चपेट में ना आ सकें। गर्भवती महिलाओं को विशेष ध्यान तथा उपचार के दौरान समुचित इलाज भी इस गंभीर बीमारी से बचाव है। एड्स के मरीजों का इलाज संभव है उन मरीजों के उपचार हेतु राज्य के चिन्हित सरकारी अस्पतालों में सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है, बिना किसी भेदभाव के एड्स के मरीजों का उपचार हेतु लोगों को जागरूक होना होगा। एड्स जैसी गंभीर बीमारी छुआछूत से नहीं फैलती इसके प्रति भी लोगों को जागरूक करने की जरूत है।
बोकारो से नरेश कुमार की रिपोर्ट।