बोकारो : विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर आशालता नर्सरी में आयोजित कार्यक्रम उपायुक्त भाग लिये।

0

बोकारो : देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेन्द्र प्रसाद की जयंती तथा विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर बोकारो शहर स्थित आशालता नर्सरी में आयोजित कार्यक्रम से दिव्यांगजन के बीच पहुंच उपायुक्त श्री राजेश सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि आशालता द्वारा जिस प्रकार समर्पण, सामाजिकता एवं निष्ठा भाव से दिव्यांगजन के लिए कार्य कर रही है वह अतुलनीय है। अपनी जिम्मेवारी का निर्वहन बखूबी से निभा रहे हैं। उपायुक्त ने आशालता नर्सरी के संचालकों को विशेष रूप से धन्यवाद दिया है तथा आश्वस्त भी किया है कि हरसंभव मदद किया जाएगा।■ संस्था को कहा है कि अपनी समस्या को लिखित में दें, हरसंभव प्रयास किया जाएगा-
उपायुक्त श्री राजेश सिंह ने कहा कि संस्था के पास काफी चुनौतीपूर्ण होता है। वित्तीय स्थिति भी सुखद नही होती जिस कारण समस्याएं रहती है। कुछ चुनौती सदैव रहती है और कुछ चुनौती वैसे भी होते हैं जिसका निराकरण होने से कई मामलों का समाधान हो जाता है। योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए राशि की आवश्यकता होती है।
उपायुक्त ने संस्था को कहा है कि अपनी समस्या को लिखित में दें, हरसंभव प्रयास किया जाएगा कि समस्या का समाधान किया जा सके। दिव्यांगजन के लिए कार्य कर रही आशालता नर्सरी का सुदृढ़ीकरण के लिए सभी प्रयास करने का भरोसा भी उपायुक्त ने दिया। आज के कार्यक्रम से दिव्यांगजन के बीच विटामिन सी से भरपूर फल भी वितरित किया गया तथा समिति के सदस्यों से वार्ता भी की। आशालता नर्सरी से कुछ छात्र ऐसे भी है जो बैंक मैनेजर है, कई लोग जॉब में है तथा कई की शादी भी कराई गई है जो एक बड़ी उपलब्धि है।
उपायुक्त ने आयोजित कार्यक्रम से दिव्यांगजन को बेहतर जीने के संदेश देने के साथ साथ देश के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि भी दी।

बोकारो से नरेश कुमार की रिपोर्ट।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here