बोकारो : बारह मोड़ मेन रोड पर रात्रि के 10:34 बजे एक व्यक्ति दुर्घटना में ग्रसित होकर खून से लथपथ बेहोश पड़ा था। राहगीर देख कर चले जा रहे थे। इंडियन सोशल फाउंडेशन के संस्थापक सदस्य सदस्य साजिद और उनके मित्र आतिफ खान *सदर अस्पताल* में एक बच्चे के इलाज में लापरवाही के मामले का जायजा लेने जा रहे थे। उन्होंने रोड पर खून से लथपथ पड़े व्यक्ति को देखकर अपनी बाइक रोक दी और वहां पर उपस्थित राहगीर से कुछ जानना चाहा तो पता चला कि 20 मिनट से रोड पर खून से लथपथ ऐसे ही बेहोश पड़ा है। साजिद ने बोकारो सिटी डीएसपी श्री ज्ञान रंजन को सूचना दिया। सीटी डीएसपी ने प्रशासन के सहायक निरीक्षक अजीत कुमार को भेजे।
समाजसेवी श्री मीनू , सद्दाम और लोगों के सहयोग से बेहोश घायल व्यक्ति को सिटी थाना के बोलेरो वैन में डालकर सदर अस्पताल लेकर गए। सदर अस्पताल में स्टाफ की कमी के कारण संस्था के लोगों के साथ ही साथ सहायक निरीक्षक अजीत कुमार स्ट्रेचर को धक्का देकर मरीज को अंंदर ले गये। पुलिस ने उनके मोबाइल को चार्ज कर परिवार वाले को सूचना दिया। घायल व्यक्ति का नाम प्रकाश कुमार मालूम चला घायल व्यक्ति की बहन 1 घंटे के बाद सीमा कुमारी अस्पताल उपस्थित हुई।
होकर व्यक्ति की बहन ने संस्था और प्रशासन का धन्यवाद देते हुए कहा, पुलिस-प्रशासन के लफड़े के कारण चाह कर भी लोग दुर्घटनाग्रसित व्यक्ति की मदद नहीं कर पाते। समय पर पहुंचकर भाई की जान बचाई है। इसके लिए संस्था का धन्यवाद शब्द कम पड़ जाता है। मैं संस्था जनता का राज और इंडियन सोशल फाउंडेशन का जीवन भर ऋणी रहूंगी। वही साजिद ने कहा, जनता और प्रशासन का मदद मिलते रहे तो 50 फ़ीसदी दुर्घटना में ग्रसित व्यक्ति का मरने की संख्या कम हो जाएगी।