[su_box title=”बड़ी खबर- कांग्रेस नेता तरुण गोगोई का दावा-बीजेपी असम में पूर्व चीफ जस्टिस रंजन गोगोई को बना सकती है सीएम उम्मीदवार” style=”glass” box_color=”#43f6eb” title_color=”#131511″ radius=”0″][/su_box]
[su_button url=”www.mirrormedianews.com” target=”blank” style=”3d” background=”#20f6eb” color=”#f52937″ radius=”0″ icon_color=”#171414″ text_shadow=”7px 38px 22px #f92c2c”]मिरर मीडिया[/su_button]: सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस रंजन गोगोई को लेकर असं के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के नेता तरुण गोगोई ने बहुत बड़ा बयान दिया हैl उन्होंने यह कहते हुए दावा किया है कि अगले विधानसभा चुनाव में पूर्व चीफ जस्टिस रंजन गोगोई बीजेपी के सीएम पद के उम्मीदवार हो सकते हैंl इस सन्दर्भ में तरुण गोगोई ने कहा कि मुझे खबर मिली है कि रंजन गोगोई का नाम अगले साल होने वाले असम विधानसभा चुनावों में बीजेपी के सीएम पद के उम्मीदवारों की लिस्ट में हैl
प्राप्त जानकारी के अनुसार कांग्रेस नेता तरुण गोगोई ने बताया कि असम के विधानसभा चुनाव में असम में मुख्यमंत्री के चेहरे के रूप में रंजन गोगोई को बीजेपी सामने ला सकती हैl उन्होंने कहा कि पूर्व चीफ जस्टिस राज्यसभा जा सकते हैं तो वह बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भी हो सकते हैंl तरुण गोगोई ने कहा अयोध्या में राम मंदिर केस में आए फैसले से बीजेपी रंजन गोगोई से काफी खुश थीl ये सब राजनीति हैl रंजन गोगाई ने राज्यसभा जाना स्वीकार कर राजनीति के दरवाजे खोलेl
[su_service title=”इसे भी पढ़े….” icon=”https://mirrormedianews.com/wp-content/uploads/2020/07/512MM.png” icon_color=”#23f5e0″][/su_service]
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”2″ tax_operator=”AND” offset=”2″ order=”desc” orderby=”modified” ignore_sticky_posts=”yes”]
हालांकि कांग्रेस के होने के कारण तरुण गोगोई ने ये भी कहा कि उनकी पूरी कोशिश है कि असम में महागठबंधन बने और बीजेपी को किसी भी तरह से रोका जा सकेl