[su_note note_color=”#080708″ text_color=”#60fbee” radius=”0″]शिबू सोरेन को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल ले जाया जाएगा-सूत्र[/su_note]
[su_button url=”www.mirrormedianews.com” target=”blank” style=”3d” background=”#f03b33″ color=”#ffffff” radius=”0″ icon_color=”#171414″ text_shadow=”7px 38px 22px #f92c2c”]MIRROR MEDIA[/su_button] : रांची स्थित मेदंता अस्पताल में भर्ती पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन और झामुमो के मुखिया शिबू सोरेन की तबीयत बिगड़ने के कारण उन्हें राजधानी एक्सप्रेस से दिल्ली ले जाने की तैयारी की जा रही हैl प्राप्त जानकारी के अनुसार शिबू सोरेन को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल ले जाया जाएगाl रांची स्थित मेदांता में तीन डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है।। जिनमें डॉ तापस, डॉक्टर डी डी बंधोपाध्याय और डॉक्टर एके ठाकुर हैं। जानकारी के मुताबिक, उनके फेफड़े में संक्रमण को देखते हुए गुरुग्राम स्थित मेदांता के सीनियर डॉक्टर आनंद जयसवाल से भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सलाह ली गई है।
[su_service title=”इसे भी पढ़े….” icon=”https://mirrormedianews.com/wp-content/uploads/2020/07/512MM.png” icon_color=”#23f5e0″ size=”26″][/su_service]
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_operator=”AND” offset=”2″ order=”desc” orderby=”modified” ignore_sticky_posts=”yes”]
[su_dropcap size=”2″]सूत्रों[/su_dropcap]कि माने तो शिबू सोरेन को रांची मेदांता से एंबुलेंस के द्वारा बोकारो फिर बोकारो से राजधानी एक्सप्रेस से राजधानी दिल्ली के लिए प्रस्थान किया जाएगाl इसके बाद मेदांता गुड़गांव ले जाए जाएंगे। गौरतलब है शिबू सोरेन कोरोना से संक्रमित पाए गए थे और उनका इलाज रांची के मेदांता अस्पताल में चल रहा था वहां उनका प्लाज्मा थेरेपी से इलाज किए जाने की तैयारी थी। जिसके लिए बीती रात पुलिस के जवान ने प्लाज्मा भी डोनेट किया था पर तबियत बिगड़ने के कारण उन्हें राजधानी दिल्ली ले जाया जाएगाl
गौरतलब है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री सह राज्यसभा सांसद कोरोना से संक्रमित होने और फेफड़े में संक्रमण पाए जाने के बाद रांची स्थित मेदांता के डॉक्टर कोई रिस्क नहीं लेना चाहते हैं। यही नही पूर्व से भी गुरुजी का इलाज मेदान्ता गुरुग्राम के निर्देशन में ही चल रहा था।
[su_dropcap size=”2″]बता[/su_dropcap] दें कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन को आज शाम दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस से रवाना किया जाएगा। सम्भवतः शिबू सोरेन को बोकारो से राजधानी एक्सप्रेस की एम्बुलेंस बोगी में चढ़ाया जाएगा । बोकारो में इस ट्रेन में एक स्पेशल एंबुलेंस बोगी लगाई जा रही है। जेएमएम सूत्रों ने बताया कि ज्यादा उम्र होने के कारण उन्हें एयर एंबुलेंस से गुड़गांव ले जाना संभव नहीं है. फिलहाल, उनके स्वास्थ्य को लेकर किसी तरह की चिंता वाली बात नहीं है। अभी सेहत ठीक है इसलिए एहतियातन मेदान्ता गुड़गांव शिफ्ट किया जा रहा है।