बड़ी खबर-बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन को बड़ा झटका

0

[su_box title=”जीतनराम मांझी महागठबंधन से हुए अलग” style=”glass” box_color=”#0227fc” title_color=”#fafafd” radius=”0″][/su_box]

[su_button url=”www.mirrormedianews.com” target=”blank” style=”3d” background=”#fd2e13″ color=”#f8f6f6″ radius=”round” icon_color=”#171414″ text_shadow=”7px 38px 22px #f92c2c”]मिरर मीडिया[/su_button]:  बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले महागठबंधन को तगड़ा झटका लगा हैl दरअसल बिहार में महागठबंधन से पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी HAM ने नाता तोड़कर सभी को सकते में डाल दिया हैl प्राप्त जानकारी के अनुसार HAM की कोर कमेटी की बैठक में यह फैसला लिया गया है हालांकि ऐसी भी संभावना जताई जा रही है कि जीतन मांझी फिर से अपनी पुरानी पार्टी जनता दल यूनाइटेड के साथ हाथ मिला सकते हैं या उसमें विलय हो सकते हैl  हालांकि ये सिर्फ संभावनाएं ही है और अगर ऐसा होता है तो इसका सीधा लाभ बीजेपी और जदयू को मिलेगाl

[su_box title=”महागठबंधन में पार्टी के नेताओं को नहीं मिला तवज्जों” style=”glass” box_color=”#0227fc” title_color=”#fafafd” radius=”0″][/su_box]

[su_dropcap style=”flat” size=”2″]वहीँ[/su_dropcap] इस सन्दर्भ में HAM प्रवक्ता दानिश रिजवान ने बताया कि कोर ग्रुप की बैठक में यह फैसला लिया गया हैl लगातार महागठबंधन से हमारे नेताओं को तारीख पर तारीख दी जाती रही। ऐसे गठबंधन में जहां पार्टी के नेताओं को तवज्जों नहीं मिलता तो तय किया गया कि पार्टी महागठबंधन का हिस्सा नहीं रहेगी। महगठबंधन में कोऑर्डिनेशन कमिटी बनाने की मांग लंबे समय से किये जाने के बाद भी उस पर अमल नहीं किये जाने के विरोध में मांझी ने आज महागठबंधन छोड़ने के फैसला किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here