[su_box title=”बड़ी खबर- 6 सितम्बर तक बढ़ाया गया बिहार में लॉकडाउन” style=”glass” box_color=”#231401″ title_color=”#f43e19″ radius=”0″][/su_box]
[su_button url=”www.mirrormedianews.com” target=”blank” style=”3d” background=”#fd2e13″ color=”#f8f6f6″ radius=”5″ icon_color=”#171414″ text_shadow=”7px 38px 22px #f6fdf1″]MIRROR MEDIA[/su_button] : बिहार से एक बड़ी खबर हैं। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए नितीश सरकार ने लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला लिया हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार में 6 सितम्बर तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया हैं। सूत्रों कि माने तो सोमवार को बिहार सरकार के क्राइसिस ग्रुप मैनेजमेंट कमेटी की मीटिंग के बाद यह फैसला लिया गया। इस बाबत गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि राज्य में 6 सितंबर तक लॉकडाउन जारी रहेगा।
[su_box title=”फिलहाल ये सब अभी रहेंगे बंद” style=”glass” box_color=”#231401″ title_color=”#f4cb19″ radius=”0″][/su_box]
6 सितम्बर तक लॉकडाउन के बढ़ने के साथ ही बिहार में स्कूल, कॉलेज अभी बंद रहेंगे। धार्मिक स्थलों भी बंद रखने का फैसला लिया गया है। शॉपिंग मॉल्स, सिनेमा हॉल भी अभी नहीं खुलेंगे। कारोबारी गतिविधियों में थोड़ी छूट दी गई है। पार्क और जिम भी बंद रहेंगे। रात का कर्फ्यू जारी रहेगा।
रेस्टोरेंट में भी सिर्फ होम डिलेवरी की ही सुविधा मिलेगी। बिहार के सभी जिलों में निजी दफ्तर में सिर्फ 50 फीसदी कर्मचारी आयेंगे और राज्य में बसें नहीं चलेंगी, हालांकि जरूरी सेवाओं वाले दफ्तर को इससे से मुक्त रखा गया है।