भक्तों के लिए खुला देवघर बाबाधाम और बासुकीनाथ मंदिर-पर ये होंगे दर्शन-पूजन के नियम

0

 सिर्फ झारखंड के निवासी ही मंदिरों में पा सकेंगे प्रवेश

MIRROR MEDIA : वैश्विक महामारी कोरोना के कारण लम्बे अरसे के बाद आज गुरुवार से देवघर बैद्यनाथ धाम सहित बाबा बासुकीनाथ मंदिर को आम भक्तों के दर्शन के लिए खोल दिया गया हैl इस बाबत गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग झारखंड सरकार ने आदेश और निर्देश जारी किया हैl वहीँ देवघर और दुमका के उपायुक्तों ने मंदिर में दर्शन-पूजन के लिए भक्तों के लिए आवश्यक निर्देश के अनुसार शिड्यूल जारी किए हैं जिसके अनुसार दोनों मंदिरों में प्रतिदिन सिर्फ चार घंटे के लिए ही दर्शन की सुविधा उपलब्ध होगी।

वहीं देवघर में प्रत्येक घंटे सिर्फ 50 श्रद्धालु और बासुकीनाथ में 40 श्रद्धालु ही मंदिर में प्रवेश कर सकेंगे। जबकि मंदिर में प्रवेश भी ऑनलाइन इंट्री पास के आधार पर ही मिलेगा। हालांकि इसके अलावा जारी आदेश में केवल झारखंड के निवासी ही इन दोनों प्रमुख मंदिरों में प्रवेश पा सकेंगे। इसके साथ ही एहतियात के साथ मंदिर में प्रवेश के पूर्व मास्क लगाना, शारीरिक दूरी का पालन करना और सैनिटाइजेशन आवश्यक होगा। दर्शन संबंधित गतिविधियों की मॉनीटरिंग सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से होगी।  गौरतलब है कि बाबा धाम मंदिर और बासुकी नाथ धाम दोनों मंदिर 25 मार्च, 2020 से ही कोरोना संक्रमण को लेकर लॉकडाउन होने से बंद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here