[su_button url=”www.mirrormedianews.com” target=”blank” style=”3d” background=”#fd2e13″ color=”#f8f6f6″ radius=”0″ icon_color=”#171414″ text_shadow=”7px 38px 22px #f3482e”]MIRROR MEDIA[/su_button] : जयप्रकाश निषाद जल्द ही राज्यसभा में नजर आ सकते हैं। दरअसल आगामी होने वाले राज्यसभा उपचुनाव के लिए उत्तर प्रदेश से भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने जयप्रकाश निषाद के नाम पर मुहर लगा दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जयप्रकाश निषाद देवरिया के रुद्रपुर से विधायक हैं और पिछड़ा समुदाय से आते हैंl 24 अगस्त को होने वाले मतदान को लेकर लड़ाई तो आसन थी, लेकिन माना जा रहा है कि उम्मीदवार का नाम तय करने में बीजेपी को काफी मशक्कत करनी पड़ रही थी। इस एकमात्र सीट पर होने वाले राज्यसभा के उपचुनाव में विधायकों की संख्या को देखते हुए बीजेपी के उम्मीदवार की जीत तय है।
इसे भी पढ़े….
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”2″ tax_operator=”NOT IN” offset=”1″ order=”desc” ignore_sticky_posts=”yes”]
गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी के नेता बेनी प्रसाद वर्मा के बाद राज्यसभा सदस्य रहे अमर सिंह के निधन से उत्तर प्रदेश के कोटे की 31 में से 2 राज्यसभा सीटें खाली हो गई हैं जिनका कार्यकाल चार जुलाई 2022 तक का था।। निर्वाचन आयोग ने इनमें से बेनी प्रसाद वर्मा के निधन से खाली हुई सीट पर 24 अगस्त को मतदान रखा है। जय प्रकाश निषाद इसी सीट के लिए चुनाव लड़ेंगे।