[su_box title=”भारत ने दुनियाभर के देशों से आतंकवाद के खिलाफ सख्त अभियान चलाने की अपील की” style=”glass” box_color=”#b9fa36″ title_color=”#0f0d0c” radius=”0″][/su_box]
[su_button url=”www.mirrormedianews.com” target=”blank” style=”3d” background=”#fd2e13″ color=”#f8f6f6″ radius=”0″ icon_color=”#171414″ text_shadow=”42px 38px 22px #f3482e”]MIRROR MEDIA[/su_button] : संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत ने जमकर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को धोयाl हालांकि भारत ने बिना नाम लिए ही पकिस्तान को खरी खोटी सुनाईl साथ ही दुनियाभर के देशों से आतंकवाद के खिलाफ सख्त अभियान चलाने की भी अपील कीl इस बाबत भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को बताया कि 1993 मुंबई विस्फोट का मुख्य साजिशकर्ता दाउद इब्राहीम और संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित अन्य आतंकवादी पड़ोसी मुल्क की ‘‘सरपरस्ती’’ में हैंl साथ ही भारत ने भगोड़े कुख्यात अपराधियों और लश्कर-ए-तैयबा तथा जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकवादी संगठनों द्वारा उत्पन्न खतरे को खत्म करने के लिए अंतरराष्ट्रीय प्रयास की बात कहीl
इसे भी पढ़े….
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”2″ order=”desc” ignore_sticky_posts=”yes”]
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में ‘आतंकवाद और संगठित अपराध के बीच संबंधों के मुद्दे पर भारत ने आगे कहा कि भारत सीमा पार से प्रायोजित आतंकवाद से पीड़ित रहा हैl हमने दो देशों के बीच संगठित अपराध और आतंकवाद के बीच संबंधों के दंश को प्रत्यक्ष रूप से झेला हैl भारत ने कहा, ‘संगठित अपराधी सिंडीकेट, डी-कंपनी, जो सोना और नकली नोटों की तस्करी करता था वह रातों-रात आतंकवादी संगठन में बदल गया और उसने 1993 में मुंबई शहर में सिलसिलेवार विस्फोट कराएl उन हमलों में 250 से ज्यादा मासूमों की जान गई और लाखों-करोड़ों डॉलर की संपत्ति का नुकसान हुआl[su_expand more_text=”आगे पढ़े….” height=”0″ text_color=”#141519″ link_color=”#151111″ link_style=”button” link_align=”center” more_icon=”https://mirrormedianews.com/wp-content/uploads/2020/08/MIRROR-MEDIA-LOGO.jpg” less_icon=”icon: hand-o-up”]बिना नाम लिए हुए इशारों में भारत ने कहा कि मुंबई विस्फोटों का सरगना ‘एक पड़ोसी देश की सरपरस्ती में है, इसमें कोई आश्चर्य नहीं है, वह जगह हथियारों की तस्करी, मादक पदार्थों के व्यापार और संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित आतकंवादियों तथा आतंकवादी संगठनों का गढ़ हैl बयान में भारत ने कहा कि प्रतिबंधित व्यक्तियों और संगठनों जैसे दाउद और डी-कंपनी, लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के खिलाफ कार्रवाई से ही मानवता का भला होगाl भारत ने इस्लामिक स्टेट के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई की सफलता को रेखांकित करते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय द्वारा इस तरह से की गई कार्रवाई सफल होती हैl[/su_expand]