भारत ने चीन को दिया फिर झटका- रेलवे ने 44 वंदे भारत ट्रेनों के टेंडर किए रद्द

0

[su_box title=”मेक इन इंडिया को बढ़ावा देने की सरकार की योजना” style=”glass” box_color=”#100201″ title_color=”#fafafd” radius=”0″][/su_box]

[su_button url=”www.mirrormedianews.com” target=”blank” style=”3d” background=”#00010f” color=”#f8f6f6″ radius=”0″ icon_color=”#171414″ text_shadow=”7px 38px 22px #f92c2c”]MIRROR MEDIA[/su_button] : एक बार फिर चीन को झटका देते हुए भारतीय रेलवे ने देश की पहली सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत के 44 सेट के टेंडर रद्द कर दिए है। बता दें कि वंदे भारत ट्रेन के निर्माण में चीन की एक बड़ी भूमिका है।  वहीँ बताया जा रहा है कि अब मेक इन इंडिया को बढ़ावा देने की सरकार की योजना हैl प्राप्त जानकारी के अनुसार अब रेलवे नई पब्लिक प्रोक्योरमेंट पॉलिसी के तहत वंदे भारत ट्रेन के​ निर्माण के लिए टेंडर जारी करेगी।

इसे भी पढ़े…

[su_posts posts_per_page=”2″ tax_operator=”NOT IN” offset=”2″ order=”desc” ignore_sticky_posts=”yes”]

गौरतलब है कि नए टेंडर की प्रक्रिया अगले सप्ताह से शुरू की जाएगी। इस नई प्रक्रिया में नई पब्लिक प्रोक्योरमेंट पॉलिसी के तहत मेक इन इंडिया को तरजीह दी जाएगी। इस कदम के बाद इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद बनाने वाली कंपनियों को इन्सेंटिव के ऐलान के बाद देश में प्लांट लगाने के लिए करीब 2 दर्जन विदेशी कंपनियों ने निवेश के लिए इच्छा जताई है। इन कंपनियों में सैमसंग और एप्पल जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं। इन कंपनियों की भारत में 150 करोड़ डॉलर यानि करीब 11 हजार करोड़ रुपये के निवेश की योजना है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here