मंडल कारा धनबाद में हथियार की सुचना पर ताबड़तोड़ छापेमारी-हर वार्ड की तलाशी के बाद भी पुलिस को नहीं मिला कुछ

0

[su_box title=”छापेमारी में धनबाद शहर के पांच थाना प्रभारी समेत करीब 100 पुलिस जवान शामिल” style=”glass” box_color=”#0a080a” title_color=”#7afa30″ radius=”0″][/su_box]

[su_button url=”www.mirrormedianews.com” target=”blank” style=”3d” background=”#110f0f” color=”#4cf52e” radius=”0″ icon_color=”#171414″ text_shadow=”7px 38px 22px #f92c2c”]MIRROR MEDIA[/su_button] :  मंडल कारा धनबाद में हथियार की सुचना मिलते ही पुलिस महकमा सकते में आ गए और आनन-फानन में जोरदार तलाशी भी ली गई पर हाथ कुछ भी नहीं लगा और पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ाl दरअसल धनबाद जेल में हथियार पहुंचने की सूचना मिली जिसपर धनबाद उपायुक्त उमाशंकर सिंह के निर्देश पर बुधवार की रात ही प्रभारी एसएसपी आर रामकुमार और एसडीएम राजमहेश्वरम के नेतृत्व में धनबाद जेल में करीब चार घंटो तक ताबड़तोड़ छापेमारी की गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस छापेमारी में धनबाद शहर के पांच थाना प्रभारी समेत करीब 100 पुलिस जवानों ने भाग लिया। [su_image_carousel source=”media: 46836″ align=”center” autoplay=”2″ speed=”fast”]

[su_note note_color=”#0b0a0d” text_color=”#9cf528″ radius=”0″]संजीव सिंह सहित नीरज हत्याकांड के शूटर अमन सिंह समेत उनके साथियों की सेल की भी तलाशी[/su_note]

[su_dropcap size=”2″]इस[/su_dropcap]बाबत धनबाद जेल का हर वार्ड और एक-एक कोना खंगाला गयाl झरिया पूर्व विधायक संजीव सिंह के सेल की जांच की गई इसके अलावे पुलिस ने नीरज हत्याकांड के शूटर अमन सिंह समेत उसके तमाम साथियों की भी तलाशी ली गई। परन्तु को कोई सुराग नहीं मिला और अंततः पुलिस को जेल से खाली हाथ लौटना पड़ा। सूत्रों कि माने तो पुलिस ने यह कार्रवाई एक दृष्टिकोण से पिछले दिनों भाजपा नेता सतीश सिंह की हत्या के मामले को लेकर भी जोड़ा जा रहा है।

[su_service title=”इसे भी पढ़े….” icon=”https://mirrormedianews.com/wp-content/uploads/2020/07/512MM.png” icon_color=”#23f5e0″ size=”26″][/su_service]

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”2″ tax_operator=”AND” offset=”2″ order=”desc” orderby=”modified” ignore_sticky_posts=”yes”]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here