मत्स्य बीज प्रक्षेत्र डोरंडा कार्यालय में झारखंड चिकित्सा जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की संयुक्त बैठक

0

रांची: मत्स्य बीज प्रक्षेत्र डोरंडा कार्यालय में एनआरएचएम एएनएम जीएनएम संघ की राज्य प्रतिनिधियों और झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ झारखंड चिकित्सा जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की संयुक्त बैठक आयोजित की गई।

इसकी अध्यक्षता चिकित्सा संघ के महासचिव जितवाहन जी ने किया और संचालन संघ की प्रदेश अध्यक्ष मीरा कुमार ने किया ।
इस वैश्विक महामारी और लगातार 14 वर्षों से हम राज्य को बेहतर सेवा दे रहे हैं और हमेशा देते रहेंगे पर बड़े ही शर्म दुर्भाग्य की बात है कि विगत 14 वर्षों से हम जान हथेली पर लेकर एक न्यूनतम मजदूरी से भी कम मानदेय में कार्य कर रहे हैं और उपेक्षा की दृष्टि से सरकार कोरोना वारियर को देख रही है।
स्वास्थ अनुबंध कर्मियों द्वारा अपनी जायज मांगों (नियमितीकरण )के लिए रखी गई दिनांक 04 08/20 को सभी 24 जिलों में सामूहिक अवकाश लेकर रोष पूर्ण सांकेतिक हड़ताल को सफल बनाने पर चर्चा की गई।
बैठक में एनआरएचएम एएनएम जीएनएम संघ से प्रदेश अध्यक्ष मीरा कुमारी , प्रदेश महासचिव वीणा कुमारी, प्रदेश कोषाध्यक्ष अनीता कश्यप,  झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ से राज्य अध्यक्ष गोपाल शरण सिंह , श्रीमती सुशीला तिगा, महासचिव सुदेश कुमार, चिकित्सा संघ के महासचिव जितवाहन उराव विनोद आदि शामिल हुए ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here