जमशेदपुर : राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर तंबाकू पदार्थ पूरी तरह प्रतिबंधित है। इनकी खरीद-बिक्री पर पूरी तरह रोक है। बावजूद दुकानदार इसे चोरी-छिपे बेचने से बाज नही आ रहे है। मानगो थाना क्षेत्र में बड़े पैमाने पर गुटखा, पान मसाला, सिगरेट समेत अन्य सामानों की अवैध बिक्री की जा रही थी।
जिसकी गुप्त सूचना पर मानगो थाना द्वारा शुक्रवार को विशेष अभियान चलाकर पुलिस ने इलाकें के कई दुकानों में छापेमारी की गई। जिसमें तीन दुकानदारों को गिरफ्तार किया गया। उनकी दुकानों से भारी मात्रा में तंबाकू, सिगरेट, गुटखा बरामद किया गया। सभी दुकानदारों को हिरासत में लिया गया है।
इस संबंध में मानगो थाना प्रभारी मिथिलेश कुमार ने बताया कि तंबाकू पदार्थों की बिक्री की गुप्त सूचना मिली थी। जिसके आधार पर छापेमारी कर तंबाकू पदार्थो के साथ 3 लोगों को हिरासत में लिया गया है। उन्होंने बताया कि ऐसे दुकानदारों के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। बता दें कि शहर में लगातार तम्बाकू विक्रेताओं के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इससे पहले भी अभियान चलाकर कई विक्रेताओं को गिरफ्तार किया गया था और भारी मात्रा में तंबाकू पदार्थ भी ज़ब्त किये गए थे।