[su_box title=”मिलिये मशहूर गायिका मृणालिनी अखौरी से लाइव कार्यक्रम मे आज शाम 3.30 बजे।” style=”glass” box_color=”#121211″ title_color=”#4ffaf0″ radius=”0″][/su_box]
गीत, ग़ज़ल, भजन में पारंगत मृणालिनी अखौरी दूरदर्शन और आकाशवाणी रांची से जुड़ी है। मृणालिनी की सबसे बड़ी उपलब्धि की उन्होंने झारखंड की पहली ग़ज़ल एलबम “यादें” उनके नाम हैं। मृणालिनी रांची की रहने वाली हैं और गीत-संगीत की दुनिया से उनका बचपन से नाता रहा हैं। इसके साथ ही संगीत सिखाती हैं। उनके सीखे हुए कई लोग आज एक मुकाम पर हैं।
आज लाइव कार्यक्रम मे मृणालिनी से मिलने का मौका हैं। उनसे बाते करने तथा उनके गीत, ग़ज़ल और भजन सुनने का भी मौका हैं। लाइव सुनने के लिए अपने फेसबुक यूट्यूब पर आप “Mirror Media” सर्च करें और लाइव गानों का आनंद उठायें।