[su_box title=”ट्वीट कर संजय निरुपम ने लिखा लगता है मुंबई पुलिस और बीएमसी वाले पगला गए हैं” style=”glass” box_color=”#7ef30b” title_color=”#0f0c0c” radius=”0″][/su_box]
[su_button url=”www.mirrormedianews.com” target=”blank” style=”3d” background=”#fd2e13″ color=”#f8f6f6″ size=”4″ radius=”0″ icon_color=”#171414″ text_shadow=”24px 23px 22px #f3482e”]MIRROR MEDIA[/su_button] : कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच करने मुंबई पहुंचे आईपीएस विनय तिवारी को जबरन क्वारंटीन करने को लेकर उद्धव सरकार पर बड़ा हमला बोला हैl संजय निरुपम ने मुंबई पुलिस और बीएमसी पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि लगता है बीएमसी और मुंबई पुलिस पगला गए हैं। उन्होंने ट्वीट कर लिखा “लगता है मुंबई पुलिस और बीएमसी वाले पगला गए हैं। सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की जांच करने गए आईपीएस अफसर (विनय) तिवारी को 15 अगस्त तक क्वारंटीन कर दिया। ऐसे में जांच कैसे होगी? मुख्यमंत्री तत्काल हस्तक्षेप करें। तिवारी को रिलीज कराएं और जांच में मदद करें वरना मुंबई पुलिस पर शक और बढ़ेगा।”
लगता है, #BMC और मुंबई पुलिस पगला गए हैं।
सुशांत सिंह मृत्यू कांड की जाँच करने आए IPS अफसर तिवारी को 15 अगस्त तक क्वारंटीन कर दिया।जाँच कैसे होगी ?
मुख्यमंत्री तत्काल हस्तक्षेप करें।तिवारी को रिलीज कराएँ और जाँच में मदद करें वरना मुंबई पुलिस पर शक और बढ़ेगा।#SushanSinghRajput— Sanjay Nirupam (@sanjaynirupam) August 3, 2020
गौरतलब है कि बिहार पुलिस ने विनय तिवारी के मुंबई जाने की जानकारी पत्र के जरिये मुंबई पुलिस को दी थी लेकिन उस वक्त बिहार पुलिस को उन्हें क्वारंटीन करने से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी गई थी। ऐसे में बिहार पुलिस इसे लेकर भी आपत्ति जता रही है। बिहार पुलिस के अनुसार, विनय तिवारी के एयरपोर्ट पर क्वारंटीन वाली स्टैंम्प नहीं लगाई गई। वहीँ बिहार पुलिस के अनुसार, विनय तिवारी को इस तरह से क्वारंटीन करना गलत है। जिस फ्लाइट से वो मुंबई गए, उसी फ्लाइट से गये अन्य व्यक्तियों को क्यों नहीं क्वारंटीन किया गया। पटना पुलिस के 4 लोगों की टीम जो पहले से वहां काम कर रही थी, उनको क्वारंटीन क्यों नहीं किया गया था।