मिरर मीडिया:मुंबई में हाई टाइड को लेकर चेतावनी जारी की गई हैl जहाँ मौसम विभाग के मुताबिक मुंबई में आज हाई टाइड आने की संभावना हैl इस दौरान मुंबई के समुंद्र तट पर 4.42 मीटर ऊंची पानी की लहरें उठ सकती हैंl विभाग ने प्रशासन और एजेंसियों को पूरी तरह से अलर्ट कर दिया हैl वहीँ इसके साथ तट के आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों को घर से बाहर न निकलने साथ ही समुद्र से दूर रहने को कहा गया हैl
आपको बता दें कि, मौसम विभाग ने महाराष्ट्र के पुणे और सतारा जिलों में छिटपुट स्थानों पर सोमवार को अत्यधिक भारी बारिश होने का ‘रेड अलर्ट’ जारी किया थाl मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र सहित उत्तर-पश्चिम भारत में 20 अगस्त तक भारी बारिश होने की आशंका हैl
आईएमडी ने कहा, अगले 4-5 दिनों के दौरान, गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती हैl महाराष्ट्र के सांगली में कृष्णा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. फिलहाल नदी का जलस्तर करीब 34 फीट तक आ गया हैl