मुंबई में मौसम विभाग ने दी हाईटाइड की चेतावनी:काफी ऊंची उठ सकती हैं समंदर की लहरें

0

[su_box title=”ब्राजील और भारत जैसे देशों में ट्रांसमिशन रेट ज्यादा” style=”glass” box_color=”#cdf51c” title_color=”#0f0c0c” radius=”0″][/su_box]

[su_button url=”www.mirrormedianews.com” target=”blank” style=”3d” background=”#fd2e13″ color=”#f8f6f6″ size=”4″ radius=”0″ icon_color=”#171414″ text_shadow=”24px 23px 22px #f3482e”]MIRROR MEDIA[/su_button]: मुंबई अभी बारिश के कारण पानी-पानी हो गया हैl लगातार हो रहे जोरदार बारिश के चलते मुंबई के कई निचले इलाके में पानी भर गया, किंग सर्कल की सड़कों पर तो करीब 2 फीट तक पानी जमा हो गयाl इसके अलावा, हिंदमाता, सायन, माटुंगा, खार सबवे में भी जलजमाव हो गयाl परन्तु अभी मुंबई को इससे छुटकारा भी नहीं मिलने वाला हैl मौसम विभाग की माने तो आज मुंबई में भारी बारिश के साथ-साथ हाईटाइड की भी चेतावनी जारी की हैl विभाग के मुताबिक दोपहर 12:47 बजे मुंबई में हाईटाइड आ सकता है, इस दौरान यहां समंदर की लहरें काफी ऊंची उठ सकती हैंl इसको लेकर समंदर के आस-पास रहने वाले लोगों को घर से बाहर न निकलने की सलाह दी गई हैl साथ ही BMC ने मुंबई के कई अन्य हिस्सों में भी लोगों से बाहर न निकलने की अपील की हैl

[su_box title=”अगले दो दिनों में बढ़ेगी बारिश की तीव्रता” style=”glass” box_color=”#cdf51c” title_color=”#0f0c0c” radius=”0″][/su_box]

इसके इतर भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने मुंबई और उसके उपनगरीय क्षेत्रों में अगले दो दिनों तक भारी वर्षा होने की चेतावनी जारी की हैl मौसम पूर्वानुमान बताने वाली एजेंसियों ने कहा है कि अगले दो दिनों में महानगर और महाराष्ट्र के अन्य इलाकों में बारिश की तीव्रता बढ़ेगीl जबकि 6 अगस्त से इसकी तीव्रता घटने लगेगीl मौसम विभाग ने मछुआरों को भी सलाह दी है कि वे बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण पूर्वी तट पर गहरे समुद्र में नहीं जाएंl

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here