मिरर मीडिया: मुजफ्फरपुर के अहियापुर में छह अपराधियों ने बाइक सवार से 26 लाख रुपए लूट लिए। घटना मंगलवार सुबह राघोपुर चौक पर घटी। बता दें कि, राजद के पूर्व विधायक मुसाफिर पासवान के कर्मचारी मुकेश शाही 26 लाख रुपए लेकर कहीं जा रहे थे। राघोपुर चौक के पास अपराधी पहले से ही घात लगाए हुए थे। यहां अपराधियों ने मुकेश से पैसे लूट लिए और भाग गए। शोर मचाने पर स्थानीय लोगों ने थोड़ी दूर पीछा किया लेकिन अपराधी भाग निकलने में कामयाब रहेl
अहियापुर थानेदार दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रहे हैंl लूट की घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई हैl पुलिस को मौके से एक गोली भी मिली है। पुलिस मुकेश शाही से भी इस मामले में गहन पूछताछ कर रही है ताकि अपराधियों तक पहुंचा जा सकेl पूर्व विधायक मुसाफिर पासवान ने भी लूट की घटना की जानकारी होने की पुष्टि की हैl मुसाफिर पासवान का जिले में दो पेट्रोल पंप के साथ ही लंबा-चौड़ा कारोबार हैlलूट का शिकार हुए मुकेश ने बताया कि 3- 4 बाइक पर सवार अपराधियों ने मुझे घेर लिया और मेरी बाइक में ठोकर मार कर गिरा दियाl उन सबके हाथ मे पिस्टल था, बाइक की डिक्की तोड़ कर सभी ने दो बैग में रखे 26 लाख 45 हज़ार रुपये लूट लिएl उसके बाद सब अपनी अपनी बाइक से भाग निकले l लूट का शिकार हुआ शख्स रुपये लेकर मोतिहारी और बेतिया जा रहा था जहां उसे दो लोगों को पेमेंट करना थाl लूट की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचे सिटी एसपी नीरज कुमार और डीएसपी मौके पर पहुंचे। एसपी नीरज कुमार ने बताया कि छह अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया है। वहीँ उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द इस कांड का उद्भेदन कर लिया जाएगाl