मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया-जम्मू-कश्मीर

0

[su_note note_color=”#0b0a0d” text_color=”#9cf528″ radius=”0″]मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया-जम्मू-कश्मीर[/su_note]

MIRROR MEDIA : सुरक्षाबलों ने देर रात मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया हैl प्राप्त जानकारी के अनुसार जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में बीते रात आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। मुठभेड़ में जम्मू-कश्मीर पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने मिलकर तीन आतंकियों को मार गिराया है।

मालूम हो कि इससे पहले शुक्रवार को सुरक्षाबलों ने शोपियां के किल्लूरा इलाके में हुए एनकाउंटर में चार आतंकियों को मार गिराया था और एक आतंकी को जिंदा पकड़ लिया था। इस बात की जानकारी कश्मीर रेंज के IG विजय कुमार ने दी थी। उन्होंने बताया था कि शोपियां पुलिस को इनपुट मिला थी कि किल्लूरा इलाके में 4-5 आतंकवादी एक बाग में छिपे हुए हैं, जिन्हें सुरक्षाबलों ने सही समय पर घेर लिया और तलाशी शुरू की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here