[su_note note_color=”#080708″ text_color=”#a0fb60″ radius=”20″]कम दबाव का चक्रवातीय क्षेत्र बन रहा है उत्तर बंगाल की खाड़ी में[/su_note]
[su_button url=”www.mirrormedianews.com” target=”blank” style=”3d” background=”#f03b33″ color=”#ffffff” radius=”0″ icon_color=”#171414″ text_shadow=”7px 38px 22px #f92c2c”]MIRROR MEDIA[/su_button] : मौसम विभाग की माने तो झारखण्ड के विभिन्न हिस्सों में आज यानि 25 अगस्त से तीन दिनों तक जोरदार बारिश होने की संभावना हैl ऐसा इसलिए कि एक कम दबाव का चक्रवातीय क्षेत्र उत्तर बंगाल की खाड़ी में बन रहा है जो अगले दो दिनों तक बना रहेगा। अतः मौसम विभाग ने इस बाबत तीन दिनों के लिए चेतावनी भी जारी की हैl सूत्रों कि माने तो इस दौरान इन इलाकों में तेज हवा के साथ वज्रपात की भी संभावना बनी रहेगी। अगले तीन दिनों तक मौसम विभाग ने नदियों के जल स्तर में वृद्धि की संभावना भी जारी की है। ऐसे में मौसम विभाग ने निर्देश दिए हैं कि इस दौरान किसानों को खेत में काम करने से जाने से बचना चाहिए। साथ ही, मवेशियों को खुले में चरने के लिए न भेजें।
[su_service title=”इसे भी पढ़े….” icon=”https://mirrormedianews.com/wp-content/uploads/2020/07/512MM.png” icon_color=”#23f5e0″ size=”26″][/su_service]
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_operator=”AND” offset=”2″ order=”desc” orderby=”modified” ignore_sticky_posts=”yes”]
[su_note note_color=”#080708″ text_color=”#a0fb60″ radius=”20″]25,26 और 27 अगस्त को यहाँ भारी बारिश के अनुमान [/su_note]
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार 25 अगस्त को पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा, सरायकेला-खरसावां, देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ और साहिबगंज में भारी बारिश की संभावना है। जबकि बुधवार 26 अगस्त को रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी, रामगढ़, पलामू, गढ़वा, चतरा में भारी बारिश की संभावना है। वहीं गुरुवार 27 अगस्त को लातेहार, लोहरदगा, कोडरमा, पलामू, गढ़वा, चतरा, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा, सरायकेला-खरसावां, देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ और साहिबगंज में भारी बारिश की संभावना है। हालांकि जोरदार बारिश के दौरान वज्रपात और तेज हवाएं भी चलने का अनुमान हैl