युवाओं को रोजगार व बुजुर्गों को वृद्धावस्था पेंशन उपलब्ध कराने पर झारखंड सरकार के और तेज़ी से कार्य करने की मानगो विकास समिति की मांग

0

जमशेदपुर : युवा झारखंड में युवा सरकार चल रही है। राज्य के युवा मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन व जमशेदपुर पश्चिम विधान सभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले राज्य के स्वास्थ्य परिवार कल्याण सह आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता युवा शक्ति का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। इनमें अपार उर्जा है जिसे लगातार जनकल्याण के कार्य में लगा रहे हैं। महामारी के दौर में खाद्यान्न सहित स्वास्थ्य सुविधाओं की कोई कमी न हो इसके लिए पूरी सरकार लगी है। उक्‍त बातें  मानगो विकास समिति के अध्यक्ष ने कही।

आज़ादी की चौहत्तरवी वर्षगांंठ पर मानगो विकास समिति के अध्यक्ष ओंकार नाथ सिंह ने कई स्थानों पर झंडोतोलन किया। जे आर पब्लिक स्कूल प्रहलादनगर, मानगो बाज़ार सहित अनेक जगहों पर राष्ट्रीय ध्वज बड़े सम्मान के साथ फहराते हुए उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित भी किया। अपने संबोधन में उन्होंने शहीदों को नमन करते हुए सभी देशवासियों को स्वाधीनता दिवस की शुभकामनाएंं देते हुए कहा कि इस समय शहर राज्य राष्ट्र और पूरा विश्व कोरोना महामारी से मुकाबला करने व जीतने के लिए संघर्ष कर रहा है। उन्होंने नागरिकों से सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने, बेवजह बाहर नहीं निकलने,साबुन से अपने दोनों हाथ बार बार धोते रहने और चेहरे मुंंह व नाक को गमछे रुमाल या तौलिए से ढंंक कर रखने की अपील की और विश्वास दिलाया कि कोरोना के खिलाफ़ जंग में हमारी जीत अवश्य होगी और कोरोना हारेगा।

उन्होंने झारखंड सरकार के कामों की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने जिस तत्परता से राज्य के प्रवासी कामगारों को हवाई सुविधा उपलब्ध कराकर वापस लाने का काम किया है वह काबिल-ए-तारीफ़ है और देश भर में उसकी प्रशंसा हो रही है। इधर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने सरकारी अस्पतालों सहित कई निजी अस्पतालों को कोविड सेंटर में परिवर्तित कर कोरोना पीड़ितों को बेहतर जांंच और इलाज़ की सुविधा उपलब्ध कराने का सराहनीय प्रयास किया है।

हालांकि कोरोना महामारी की वज़ह से राज्य में अन्य विकास मूलक कार्यों की रफ्तार सुस्त है पर सरकार हर व्यक्ति खासकर किसानों को बेहतर कृषि सुविधा उपलब्ध कराने का कार्य कर रही है। ओंकार नाथ सिंह ने सरकार से मांग की है कि वे युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने व बुजुर्गों को वृद्धावस्था पेंशन उपलब्ध कराने पर और तेज़ी से कार्य करें। इससे न सिर्फ युवाओं को रोजगार उपलब्ध होगा बल्कि राज्य तेजी से तरक्की करेगा। उन्होंने उपस्थित लोगों में मास्क का वितरण किया और सरकारी आदेशों का अनुपालन करने की अपील की। इस अवसर पर समिति की छात्र शाखा के अध्यक्ष हर्षित सिंह भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here