जमशेदपुर : यूजी छठे सेमेस्टर के ऑनलाइन फॉर्म में खामियों को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् एबीएम कॉलेज इकाई के द्वारा कॉलेज परिसर मे एक दिवसीय धरना प्रदर्शन और ताला बंदी किया गया। अभाविप का कहना है कि यूजी छठे सेमेस्टर का ऑनलाइन फॉर्म भरा जा रहा है। जिसमे समाज शास्त्र के छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म मे डीएससी के विषय चयन मे समस्या आ रही थी। उनके द्वारा कॉलेज प्रशासन के माध्यम से कोल्हान प्रशासन को अवगत भी कराया गया था। लेकिन आज तक इसका सही निर्णय नही लिया गया। जिस कारण से बहुत से छात्र परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित है। इस समस्या को देखते हुए विद्यार्थी परिषद ने जोरदार हंगामा किया। उनका कहना है महाविद्यालय पहले ही कोल्हान विश्वविद्यालय को इस विषय पर अवगत करा चुका है लेकिन विश्वविद्यालय छात्रों हितों में अभी तक मौन था।
एबीवीपी के पूर्व जिला संयोजक व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विवेक झा ने कहा कि बार-बार विश्वविद्यालय अपने कामो से नाकामी को दर्शा रही है। बार-बार किसी न किसी चीज से विद्यार्थियों को मानसिक तनाव दिया जा रहा है। कभी स्थानीय खर्च के नाम पर तो कभी विषय चयन के विषयों पर। विद्यार्थियों के समस्याओं के समाधान के लिए अभाविप धरने पर है और उन्होनें जल्द मांग पूरी करने का आग्रह किया है नहीं तो अनिश्चितकालीन धरने की चेतावनी दी है। इस प्रदर्शन में मुख्य रूप से प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विवेक झा, महानगर सहमंत्री सोनू साह, दीपक भट्ट, मंगल सिंह,सौभीक ओझा,प्रवीण, रोहित अभिषेक आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।