मिरर मीडिया: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के थाना इकोटेक-3 की पुलिस और बदमाशों के बीच मंगलवार देर रात को मुठभेड़ हुईl वहीँ इस दौरान गोली लगने से एक शातिर अपराधी घायल हो गया, जिसे गिराफ्तार कर लिया गयाl जबकि इसका एक साथी मौके का फ़ायदा उठाकर फरार होने में कामयाब रहाl पुलिस ने जिस बदमाश को गिरफ्तार किया उसके पास से पुलिस ने एक तमंचा, 315 बोर का एक जिन्दा कारतूस और बिना नम्बर की गाड़ी और कुछ नकद बरामद की हैl बदमाश शातिर किस्म का लुटेरा बताया जा रहा हैl
पुलिस की ईकोटेक 3 कोतवाली क्षेत्र की पुलिस लाइन के पास बदमाश से मुठभेड़ हुई हैl दरअसल, यहां पुलिस चेकिंग कर रही थीl तभी पुलिस ने बाइक सवार दो युवकों को रुकने का इशारा कियाl लेकिन तब तक पुलिस को देख बाइक सवार भागने लगेl पुलिस ने जब उनका पीछा किया तो बदमाशों ने अपने आप को घिरा देख पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दीl जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग कीl वहीँ पुलिस फायरिंग में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गयाl
पकड़ गए बदमाश की पहचान 25 हजार के इनामी अरबाज के रुप में हुई हैl अरबाज सूरजपुर का निवासी हैl उस पर कई तरह के जुर्म करने के आरोप हैंl इसके दो साथियों को थाना ईकोटेक-3 पुलिस ने 16 अगस्त को गिरफ्तार किया थाl जहाँ इनके पास से लूटी गई कार 5,000 रुपये नकद व अवैध हथियार बरामद हुए थेl बताया जाता है कि, यह बदमाश अपने साथियों के साथ मिलकर लूटपाट की कई वारदातों को अंजाम दे चुका हैl इसने बीते 2 अगस्त को एसेन्ट कार लूट की घटना को अंजाम दिया थाl
बता दें कि नोएडा पुलिस का ऑपरेशन क्लीन लगातार जारी हैl बीते दिनों नोएडा के थाना सेक्टर 24 पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर लूट की वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे दो बदमाशों को गिरफ्तार किया थाl