यूपी में CM हाउस के पास डबल मर्डर, रेलवे अधिकारी की पत्नी और बेटे की गोली मार कर हत्या

0
मिरर मीडिया: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास के नजदीक एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया हैl गौतम पल्ली इलाके में घर में घुसकर रेलवे के सीनियर अधिकारी की पत्नी और बेटे की हत्या कर दी गई हैl
IRTS अधिकारी राजीव दत्त बाजपेई की पत्नी और 20 साल के बेटे को गोली मार दी गई हैl घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस कमिश्नर और आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैंl बताते हैं कि, राजीव दत्त बाजपेयी नई दिल्ली स्थित रेल मंत्रालय में एग्जीक्यूटिव अफसर हैंl राजीव दत्त के सरकारी बंगले में घुसकर वारदात को अंजाम दिया गया हैl
गौतमपल्ली थाना क्षेत्र में हुए दोहरे हत्याकांड से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ हैl बता दें कि गौतमपल्ली इलाका एक हाई सिक्योरिटी जोन में आता हैl पूरी वारदात के दौरान घर में अधिकारी की 22 साल बेटी भी मौजूद थीl घटना के बाद से वो सदमे में हैlयूपी में CM हाउस के पास डबल मर्डर, IRTS अधिकारी की पत्नी और बेटे की गोली  मारकर हत्या | lucknow - News in Hindi - हिंदी न्यूज़, समाचार,  लेटेस्ट-ब्रेकिंग ...घटना स्थल पर पहुंचे पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने बताया कि रेलवे के सीनियर ऑफिसर के यहां ये वारदात हुई है, जिसमें उनकी पत्नी और बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गईl उन्होंने लूट की घटना से इनकार करते हुए कहा कि पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई हैl इसके साथ ही सभी पहलुओं पर जांच की जा रही हैl फिलहाल, पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया हैl वहीँ हादसे के वक्त घर में मौजूद बेटी से पूछताछ की कोशिश पुलिस कर रही हैl वहीं, घर के नौकर के भी बयान पुलिस दर्ज कर रही हैl

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here